कमाई ₹ 100-200, अंडे बेचने वाले का बेटा कैसे बना IIT JEE टॉपर?
Hindi

कमाई ₹ 100-200, अंडे बेचने वाले का बेटा कैसे बना IIT JEE टॉपर?

परिवार का खर्चा चलाना भी था मुश्किल
Hindi

परिवार का खर्चा चलाना भी था मुश्किल

नालंदा, बिहार के करायपरशुराय निवासी मोहम्मद अरबाज के पिता शकील अहमद अंडा बेचते थे। मुश्किल से डेली 100 से 200 रुपये कमाते ​थे।

Image credits: Facebook
दो वक्त खाने की भी परेशानी
Hindi

दो वक्त खाने की भी परेशानी

अरबाज छह भाई-बहन हैं। एक पुश्तैनी मकान था, जो रखरखाव न होने की वजह से खराब हो चुका था। 

Image credits: Facebook
कन्या मध्य विद्यालय से शुरुआती पढ़ाई
Hindi

कन्या मध्य विद्यालय से शुरुआती पढ़ाई

अरबाज की शुरुआती पढ़ाई कन्या मध्य विद्यालय से हुई। नालंदा से 10वीं और 12वीं पास की।

Image credits: Facebook
Hindi

रेडियो रिपेयरिंग का काम ठप तो बेचने लगें अंडा

अरबाज के पिता शकील पहले रेडियो रिपयेरिंग का काम करते थे। यह धंधा ठप पड़ गया तो अंडे बेचने का काम करने लगे।

Image credits: Facebook
Hindi

पेपर पढ़ने की हैबिट, आनंंद कुमार सुपर 30 के बारे में मिली जानकारी

 

अरबाज के पिता शकील की डेली न्यूज पेपर पढ़ने की आदत थी। एक दिन पेपर में उन्होंने आनंद कुमार के सुपर 30 के बारे में पढ़ा।

Image credits: Facebook
Hindi

अरबाज टॉप कर गए सुपर 30 का एग्जाम

पिता के साथ आनंद कुमार के पास पहुंचे अरबाज सुपर 30 का एग्जाम टॉप कर गए। यही उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट था।

Image credits: Facebook
Hindi

2017 आईआईटी एग्जाम में हासिल की 67वीं रैंक

अरबाज ने साल 2017 के आईआईटी एग्जाम में 67वीं रैंक हासिल की।

Image credits: Facebook
Hindi

आईआईटी मुंबई में हुआ एडमिशन

Image credits: IIT Bombay

Indian Air Force Day:टीवी मैकेनिक की बेटी बनी,पहली मुस्लिम महिला PILOT

ये हैं हिंदी मीडियम वाले IAS Officer

अस्पताल में पढ़ाई कर केंद्र मंत्रालय में अफसर बन गई MokshadaTiwari

24 की उम्र में 2 बार UPSC टॉपर रहें, अब इस शानदार काम से आएं चर्चा में