Motivational News
नई दिल्ली की रहने वाली प्रियंका गोयल यूपीएससी एग्जाम में लगातार 5 अटेम्पट में असफल रहीं। छठें अटेम्पट में UPSC क्रैक कर आईएएस बनीं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री ली। यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। पहले अटेम्पट में प्रीलिम्स तक क्लियर नहीं हो सका।
यूपीएससी के दूसरे प्रयास में 0.7 मार्क्स से चूक गईं। तीसरे प्रयास में यूपीएससी मेंस क्लियर नहीं हो सका। चौथे अटेम्पट में CSAT रह गया।
प्रियंका गोयल के पांचवें अटेम्पट में कोविड काल का दौर था। उनकी मां के 80 प्रतिशत लंग्स डैमेज हो गए। नतीजतन, प्रीलिम्स क्लियर नहीं हो सका।
प्रियंका गोयल ने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करती रहीं। यूपीएससी 2022 के छठे अटेम्प्ट में 369वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनीं।
प्रियंका गोयल दिखने में सेलिब्रिटी सी लगती हैं। सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी 2 लाख से ज्यादा है।
प्रियंका एस्पिरेंट्स को सलाह देती हैं कि वह खुद के नोट्स तैयार करें।
कभी चॉल में रहता था परिवार, अब अमीरी में मुकेश अंबानी से आगे
प्रोफेशनल्स के लिए स्वामी विवेकानंद के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, अनमोल हैं
जीवन भर प्रेरित करते हैं स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार
UPSC Success Story: 10वीं-12वीं में फेल, फिर कैसे IAS बनीं अंजू शर्मा