Hindi

IIT-IIM से नहीं...5 बार UPSC में फेलियर, 6th अटेम्पट में ऐसे बनीं IAS

Hindi

5 अटेम्पट में लगातार फेलियर

नई दिल्ली की रहने वाली प्रियंका गोयल यूपीएससी एग्जाम में लगातार 5 अटेम्पट में असफल रहीं। छठें अटेम्पट में UPSC क्रैक कर आईएएस बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

केशव महाविद्यालय से बीकाम की डिग्री

दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री ली। यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। पहले अटेम्पट में प्रीलिम्स तक क्लियर नहीं हो सका।

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरे अटेम्पट में 0.7 मार्क्स से चूक गईं

यूपीएससी के दूसरे प्रयास में 0.7 मार्क्स से चूक गईं। तीसरे प्रयास में यूपीएससी मेंस क्लियर नहीं हो सका। चौथे अटेम्पट में CSAT रह गया।

Image credits: Instagram
Hindi

कोविड काल में मां के लंग्स डैमेज

प्रियंका गोयल के पांचवें अटेम्पट में कोविड काल का दौर था। उनकी मां के 80 प्रतिशत लंग्स डैमेज हो गए। नतीजतन, प्रीलिम्स क्लियर नहीं हो सका। 
 

Image credits: Instagram
Hindi

छठें अटेम्पट में 369वीं रैंक

प्रियंका गोयल ने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करती रहीं। यूपीएससी 2022 के छठे अटेम्प्ट में 369वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिखने में सेलिब्रेटी, फैन फॉलोइंग भी

प्रियंका गोयल दिखने में सेलिब्रिटी सी लगती हैं। सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी 2 लाख से ज्यादा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

खुद के नोट्स करें तैयार

प्रियंका एस्पिरेंट्स को सलाह देती हैं कि वह खुद के नोट्स तैयार करें। 

Image credits: Instagram

कभी चॉल में रहता था परिवार, अब अमीरी में मुकेश अंबानी से आगे

प्रोफेशनल्स के लिए स्वामी विवेकानंद के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, अनमोल हैं

जीवन भर प्रेरित करते हैं स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार

UPSC Success Story: 10वीं-12वीं में फेल, फिर कैसे IAS बनीं अंजू शर्मा