Motivational News

इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ बन गईं DSP, कौन है लेडी ऑफिसर

Image credits: our own

ये हैं Priya Singh जो 2018 बैच की PPS अफसर हैं

प्रिया बुलंदशहर के मानसरोवर कॉलोनी की रहने वाली हैं। उनके पिता मथुरा में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं, वहीं उनके दादा  एसएचओ पद से रिटायर्ड हैं। 

Image credits: our own

प्रिया को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया था सम्मानित

प्रिया की स्कूलिंग बरेली से हुई,मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से फिजिक्स में MSC किया  PG में यूनिवर्सिटी टॉप करने पर प्रिया को राज्यपाल ने दिया था गोल्ड मेडल । 

Image credits: our own

प्रिय ने दो बार क्वालीफाई किया UPPCS

प्रिया ने  साल 2017 में अपने पहले ही प्रयास में UPPCS की  परीक्षा क्लियर कर ली थी, उनका चयन आयकर विभाग में हुआ. लेकिन उन्होंने फिर से परीक्षा देने का निर्णय लिया।

Image credits: our own

और प्रिया बन गईं DSP

साल 2018 में दोबारा UPPCS  परीक्षा क्लियर कर ली और इस बार उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ। 

Image credits: our own

ये थी प्रिया की सक्सेज स्ट्रैटजी

प्रिया ने उन विषयों पर ज्यादा फोकस किया, जो उन्हें आसान लगते थे. इससे उन्हें ज्यादा स्कोर करने में मदद मिली । 

Image credits: our own

एस्पिरेंट्स के लिए प्रिया की है ये सलाह

प्रिया सलाह देती हैं कि एस्पिरेंट्स को रोज अखबार पढ़ना चाहिए और जरूरी मुद्दों का नोट्स बना लेना चाहिए। 

Image credits: our own

वर्तमान में वह कानपुर देहात में डीएसपी के पद पर तैनात हैं PRIYA

प्रिय के पिता पिता रामपाल सिंह खुश है की उनकी  बेटी उनके  ही विभाग में अफसर बनीं है।

Image credits: our own

ये कोई एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बल्कि IAS Officer हैं

पिता खींचते थे बैलगाड़ी , बेटा कमा रहा महीने के 10 लाख

9 भारतीय, जो जीवन की हर मुश्किलों को हराकर हुए सफल

खूबसूरती में दीपिका-आलिया को टक्कर देती है ये महिला IAS-PHOTOS