Motivational News
प्रिया बुलंदशहर के मानसरोवर कॉलोनी की रहने वाली हैं। उनके पिता मथुरा में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं, वहीं उनके दादा एसएचओ पद से रिटायर्ड हैं।
प्रिया की स्कूलिंग बरेली से हुई,मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से फिजिक्स में MSC किया PG में यूनिवर्सिटी टॉप करने पर प्रिया को राज्यपाल ने दिया था गोल्ड मेडल ।
प्रिया ने साल 2017 में अपने पहले ही प्रयास में UPPCS की परीक्षा क्लियर कर ली थी, उनका चयन आयकर विभाग में हुआ. लेकिन उन्होंने फिर से परीक्षा देने का निर्णय लिया।
साल 2018 में दोबारा UPPCS परीक्षा क्लियर कर ली और इस बार उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ।
प्रिया ने उन विषयों पर ज्यादा फोकस किया, जो उन्हें आसान लगते थे. इससे उन्हें ज्यादा स्कोर करने में मदद मिली ।
प्रिया सलाह देती हैं कि एस्पिरेंट्स को रोज अखबार पढ़ना चाहिए और जरूरी मुद्दों का नोट्स बना लेना चाहिए।
प्रिय के पिता पिता रामपाल सिंह खुश है की उनकी बेटी उनके ही विभाग में अफसर बनीं है।