10 साल, 350 कहानियां,PM  की तारीफ़-पढ़ें दास्तानगो हिमांशु बाजपाई का सफ़र
Hindi

10 साल, 350 कहानियां,PM की तारीफ़-पढ़ें दास्तानगो हिमांशु बाजपाई का सफ़र

दास्तानगो हिमांशु बाजपाई पहले पत्रकार हुआ करते  थे
Hindi

दास्तानगो हिमांशु बाजपाई पहले पत्रकार हुआ करते थे

हिमांशु बाजपाई ने  तमाम बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया लेकिन उनको आत्म संतुष्टि नहीं मिली। जर्नलिज्म की प्रोफेशनल डिग्री होने के बावजूद करियर को लेकर खुश नहीं थे। 

Image credits: our own
हिमांशु की ज़ुबान पर लखनऊ बोलता है
Hindi

हिमांशु की ज़ुबान पर लखनऊ बोलता है

हिमांशु लखनऊ के राजा बाजार के रहने वाले हैं। पिता गवर्नमेंट टीचर थे। मां हाउसवाइफ हैं। पुराने लखनऊ में मिली जुली संस्कृति में परवरिश की वजह से और ज़ुबान बेहतरीन था ।

Image credits: our own
हिमांशु को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार
Hindi

हिमांशु को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार

हिमांशु ने वर्धा के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से लखनऊ के ऐतिहासिक नवल किशोर प्रेस पर पीएचडी की है।साल 2021 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाज़ा गया था। 

Image credits: our own
Hindi

दोस्त ने हिमांशु को दास्तानगोई  के लिए कन्वींस किया

मशहूर दास्तानगो और हिमांशु के दोस्त अंकित ने हिमांशु को दास्तान गोई के लिए   इंसिस्ट किया था और अक्टूबर 2014 में हिमांशु ने अंकित के साथ पहली दास्तान परफॉर्म किया था। 

Image credits: our own
Hindi

अंकित और हिमांशु की जोड़ी ने मचाया धमाल

दास्तान गोई में जुबान के उतार चढ़ाव मंजर कशी और माहौल का ख़ाका खींचने में अंकित ने हिमांशु को मुकम्मल तरीके से प्रीपेयर कर दिया। स्टेज पर दोनो की जोड़ी धमाल मचाने लगी। 

Image credits: our own
Hindi

और छूट गया अंकित का साथ

हिमांशु ने शायद ख्वाब में भी नहीं सोचा था, उनका दोस्त, उनका स्टेज पार्टनर अंकित हमेशा के लिए उनसे जुदा हो गया।  9 मई 2018 को अंकित रिवर राफ्टिंग के दौरान नदी में डूब गया।

Image credits: our own
Hindi

हिमांशु को अकेले संभालना पड़ा स्टेज

अंकित के जाने के बाद हिमांशु को तनहा दास्तान गोई में मैदान संभालना था।लेकिन कहते हैं ना वक्त सबसे बड़ा मरहम होता है। 2018 के बाद दास्तान गोई हिमांशु के लिए फुल टाइम जॉब हो गई। 

Image credits: our own
Hindi

राष्ट्रपति ने दिया हिमांशु को निमंत्रण

हिमांशु अब तक 350 दास्तान सुना चुके हैं। कहानी सुनाने के लिए उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित हार्वर्ड वर्ल्ड वाइड वीक में निमंत्रण दिया था।

Image credits: our own
Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हिमांशु की दास्तानगोई भा गई

नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में हिमांशु और प्रज्ञा शर्मा द्वारा रानी दुर्गावती पर की गई दास्तान गोई का जिक्र किया था । 

Image credits: our own

कभी मिलते थे 1200 रुपए ,अब 1000 करोड़ की कंपनी चलाती है ये महिला

लोगों का इलाज करते करते डॉक्टर वत्सना कंसाना  बन गयीं मिस जयपुर 

ये 9 संकेत बताते हैं कि आप बन सकते हैं बड़े लीडर 

इंफोसिस के नारायण मूर्ति की यूथ को सलाह, दुनिया से कैसे करें मुकाबला