Motivational News

कभी मिलते थे 1200 रुपए ,अब 1000 करोड़ की कंपनी चलाती है ये महिला

Image credits: insta

आखिर कौन है बिजनेस वुमेन गजल अलख ?

mamaearth कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप कंपनी की को-फाउंडर  गजल अलख के बारे में जानते हैं ? जिन्हें बच्चे के लिए प्रोडक्ट खरीदने की चाह ने उद्यमी बना दिया। 

Image credits: insta

हरियाणा की रहने वाली हैं Ghazal Alagh

गजल अलख हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं। उनकी पढ़ाई लिखाई हरियाणा से हुई है। 2012 में उन्होंने न्यूयॉर्क अडेकमी से मॉर्डन आर्ट की डिग्री ली है। 

Image credits: insta

कॉपरेट ट्रेनर से शुरू हुआ करियर

अलख ने कॉपरेट ट्रेनर के तौर पर करियर शुरू किया था। एक इंटरव्यू में अलख ने बताया था कि उन्हें केवल 1200 रुपए सैलरी मिलती थी।

Image credits: insta

2016 में Ghazal Alagh ने रखी Mamaearth की नींव

गजल 2016 में मां बनने वाली थीं। वह बच्चे के लिए ऐसे प्रोडक्ट तलाश रही थीं, जिसमें कैमिकल न हो। बस यहीं से उन्हें न्यू बॉर्न बेबी के लिए कैमिकल फ्री प्रोडक्ट बनाने का आइडिया आया। 

Image credits: insta

25 लाख के निवेश के साथ शुरू की कंपनी

गजल अलख ने पति के साथ मिलकर 2016 में ही मामाअर्थ की स्थापना की। ये कंपनी पांच प्रोडक्ट से शुरू हुई थी और आज मार्केट में 500 से ज्यादा प्रोडक्ट बेच रही है। 

Image credits: insta

रिश्तेदारों के सहे ताने फिर भी नहीं मानी हार

कंपनी की स्थापना करना अलख के लिए आसान नहीं था। उस वक्त वह प्रेगनेंट थीं। उनके रिश्तेदारों ने अलख को ताने दिए, अपनों ने भी साथ नहीं दिया लेकिन अलख ने हार नहीं मानी। 

Image credits: insta

एशिया का इकलौता Made Safe ब्रांड है Mamaearth

पांच सालों के अंदर मामअर्थ दुनियाभर में मशहूर हो गया। आज ये ब्रांड एशिया का ऐसा ब्रांड है जिसे Made Safe का प्रमाण मिला है। कंपनी बच्चों-महिलाओं के प्रोडक्ट बनाती है। 

Image credits: insta

बच्चों की सेफ्टी ने बना दिया बिजनेस वुमेन

मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अलख ने इंटरव्यू में बताया था कि वह जो कुछ भी हैं वह पति और बच्चों की वजह से हैं। बच्चों की सेफ्टी से उन्हें कंपनी खोलने का आइडिया आया। 

Image credits: insta

100 करोड़ से ज्यादा कंपनी का टर्नओवर

मामाअर्थ कंपनी सफलता की नई कहानियां लिख रही है। हर साल कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा का है। वही गजल की नेटवर्थ 50 करोड़ से ज्यादा की है। 
 

 

 

 

Image credits: insta

लोगों का इलाज करते करते डॉक्टर वत्सना कंसाना  बन गयीं मिस जयपुर 

ये 9 संकेत बताते हैं कि आप बन सकते हैं बड़े लीडर 

इंफोसिस के नारायण मूर्ति की यूथ को सलाह, दुनिया से कैसे करें मुकाबला

16 साल में शादी-2 बच्चे, सुसाइड अटेम्पट भी...कैसी अफसर बनीं सविता