Motivational News

टूटते बालों की समस्या ने सास बहु को बना दिया बिज़नेस वुमन

 निधि दुआ और उनकी सास रजनी  दुआ Nidhi 's Grandamaa secret ' के नाम से हर्बल हेयर आयल बिज़नेस चलाती हैं । 

Image credits: our own

लॉक डाउन में हेयरफाल बन गया निधि की समस्या

लॉक डाउन के दौरान निधि और रजनी दोनों बाल झड़ने की समस्या से परेशान थीं। 

 

Image credits: our own

निधि की सोसाइटी में हर दूसरी महिला हेयरफाल से थी परेशान

निधि की सोसाइटी में लगभग सभी महिलाऐं बाल झड़ने से परेशान थीं और महंगे प्रोडक्ट ऑनलाइन मंगाती थीं। 

Image credits: our own

निधि की  दादी के नुस्खे ने किया जादू

निधि को एक दिन अपनी दादी का नुस्खा  मिला, जिसका प्रयोग कर उन्होंने अपने लिए हेयर आयल बनाया। 

Image credits: our own

....और शुरू हो गया निधि का बिज़नेस

निधि ने सास रजनी के साथ मिलकर दूसरों के लिए हेयर आयल बनाना शुरू कर दिया।

Image credits: our own

तेल बेचने में सोशल मीडिया निधि के आया काम

निधि ने सोशल मीडिया ग्रुप पर तेल बेचना शुरू किया जिससे उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 

Image credits: our own

निधि के लिए इंस्टाग्राम बना वरदान

निधि ने इंस्टाग्राम पर रील्स के ज़रिये तेल के बारे में लोगों को बताना शुरू किया, जिसके बाद उनको आर्डर  मिलने लगा।

 

Image credits: our own

बेटे के लिए निधि ने छोड़ा नौकरी

 शादी के 3 साल बाद निधि का बेटा पैदा हुआ , बेटे की अच्छी परवरिश के लिए निधि ने नौकरी छोड़ दिया। 

Image credits: our own

निधि को अब मिलते हैं ढेरों आर्डर

 निधि को एक महीने में 200 से 300 आर्डर मिलते हैं और लगभग 5000 महिलाऐं उनके प्रोडक्ट से जुड़ चुकी हैं।

Image credits: our own

निधि अपने ही गार्डन में उगती हैं तेल की सामग्री

 निधि के तेल में इस्तेमाल होने वाली हर सामग्री उनके गार्डन में ही उगती है और गार्डन में ही वो तेल बनाती हैं।  

Image credits: our own

सॉफ्ट वेयर इंजीनयर हैं निधि

 निधि पेशे से सॉफ्ट इंजीनयर थीं।  2010 में शादी हुई और 2019 में उन्होंने नौकरी छोड़ दिया। 

Image credits: our own

बेटे के लिए निधि ने छोड़ा नौकरी

शादी के 3 साल बाद निधि का बेटा पैदा हुआ , बेटे की अच्छी परवरिश के लिए निधि ने नौकरी छोड़ दिया। 

Image credits: our own

IIM ग्रेजुएट ने अभिनेता बनने के लिए छोड़ दी अमेरिका की जॉब

50 की उम्र में शुरू किया बिजनेस, अब हैं देश की सबसे अमीर महिला

जानिए चिड़ियों के 30 हजार घोंसले लगाने वाले गुरप्रीत सिंह की कहानी

साड़ी पहनकर 53 साल की क्रांति साल्वी ने जीत लिया मैराथन-बनाया रिकॉर्ड