Motivational News
साल 2018 और 2022 में क्रांति साल्वी ने साड़ी में मैराथन जीत कर गिनीज़ बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया ।
क्रांति ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है और हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहीं।
पढ़ाई पूरी होते ही क्रांति अल्फा ग्रुप आफ कंपनी की डायरेक्टर बन गई।
इंजीनियरिंग के दौरान क्रांति की शादी हो गई, शादी के बाद उन्होंने पति का बिजनेस संभालना शुरू किया।
क्रांति को शुरू से स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी और बचपन में पंचगनी के स्कूल संजीवन विद्यालय में एथलेटिक्स में भाग लेती थी।
साल 2011 में क्रांति अपने 6 साल की बेटे चिराग को एथलेटिक्स में एडमिशन दिलाने ले गई, और खुद भी ट्रेकिंग की कोचिंग लेना शुरू कर दिया।
साल 2012 में मुंबई में 21 किलोमीटर की हाफ़ मैराथन में क्रांति ने टॉप 5 महिलाओं की लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
क्रांति ने फुल मैराथन में भाग लेने का निर्णय किया और 2013 में 42. 2 किलोमीटर फुल मुंबई मैराथन जीत लिया।
फास्टेस्ट मैराथन इन सारी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14 इंटरनेशनल फुल मैराथन, मुंबई रोड रनर अल्ट्रामैरॉथन साउथ अफ्रीका जैसे कई अवार्ड क्रांति जीत चुकी है ।
2018 से क्रांति मुंबई पिंकाथॉन एंबेस्डर हैं जिसके अंतर्गत वह महिलाओं को फिटनेस के लिए मोटिवेट करती हैं।