साड़ी पहनकर 53 साल की क्रांति साल्वी ने जीत लिया मैराथन-बनाया रिकॉर्ड
साल 2018 और 2022 में क्रांति साल्वी ने साड़ी में मैराथन जीत कर गिनीज़ बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया ।
motivational-news Aug 04 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही क्रांति।
क्रांति ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है और हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहीं।
Image credits: our own
Hindi
क्रांति ने इंजीनियरिंग के बाद नौकरी किया।
पढ़ाई पूरी होते ही क्रांति अल्फा ग्रुप आफ कंपनी की डायरेक्टर बन गई।
Image credits: our own
Hindi
पढ़ाई के दौरान हुई क्रांति की शादी।
इंजीनियरिंग के दौरान क्रांति की शादी हो गई, शादी के बाद उन्होंने पति का बिजनेस संभालना शुरू किया।
Image credits: our own
Hindi
क्रांति को बचपन से स्पोर्ट्स पसन्द था।
क्रांति को शुरू से स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी और बचपन में पंचगनी के स्कूल संजीवन विद्यालय में एथलेटिक्स में भाग लेती थी।
Image credits: our own
Hindi
क्रांति बेटे को ट्रेनिंग दिलाने गई, खुद बन गई रनर।
साल 2011 में क्रांति अपने 6 साल की बेटे चिराग को एथलेटिक्स में एडमिशन दिलाने ले गई, और खुद भी ट्रेकिंग की कोचिंग लेना शुरू कर दिया।
Image credits: our own
Hindi
क्रांति ने हाफ मैराथन में टॉप फाइव में बनाई जगह।
साल 2012 में मुंबई में 21 किलोमीटर की हाफ़ मैराथन में क्रांति ने टॉप 5 महिलाओं की लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
Image credits: our own
Hindi
..और जीत लिया फुल मैराथन।
क्रांति ने फुल मैराथन में भाग लेने का निर्णय किया और 2013 में 42. 2 किलोमीटर फुल मुंबई मैराथन जीत लिया।
Image credits: our own
Hindi
क्रांति ने कई अवार्ड हासिल किए हैं।
फास्टेस्ट मैराथन इन सारी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14 इंटरनेशनल फुल मैराथन, मुंबई रोड रनर अल्ट्रामैरॉथन साउथ अफ्रीका जैसे कई अवार्ड क्रांति जीत चुकी है ।
Image credits: our own
Hindi
क्रांति हैं पिंकाथॉन की एंबेसडर।
2018 से क्रांति मुंबई पिंकाथॉन एंबेस्डर हैं जिसके अंतर्गत वह महिलाओं को फिटनेस के लिए मोटिवेट करती हैं।