Motivational News

यूथ लीडर, एक्ट्रेस, डॉक्टर...ख्‍वाब छोड़ कैसे PCS अफसर बनीं ओशिन?

Image credits: Facebook

2019 से HAS अधिकारी के रूप में कर रही हैं काम

ओशिन शर्मा हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) की अधिकारी हैं। साल 2019 में पहली बार खंड विकास अधिकारी के रूप में चयन हुआ था।

Image credits: Facebook

2021 में फिर क्रैक की HAS, पीसीएस अफसर बनीं

ओशिन शर्मा ने मार्च 2021 में फिर से HAS एग्जाम क्रैक किया। HAS कैडर में आईं। कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर में अपनी सेवाए दीं।

Image credits: Facebook

असफलताओं के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

ओशिन शर्मा ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमाई। लगातार हार मिली। पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

Image credits: Facebook

सोशल मीडिया पर भी चर्चित

ओशिन शर्मा प्रशासनिक कार्यों के अलावा सोशल मीडिया पर ​भी एक्टिव रहती हैं। वह छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गाइड भी करती हैं।

Image credits: Facebook

पिता नायब तहसीलदार, मॉं भी सरकारी सेवा में

ओशिन शर्मा के पिता भुवनेश शर्मा कांगड़ा में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं और मॉं भी सरकारी सेवा मे हैं।

Image credits: Facebook

डॉक्टर बनने का था ख्वाब, छात्र राजनीति भी

ओशिन शर्मा का ख्वाब डॉक्टर बनने का था। घर वालों ने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने को कहा। कॉलेज के दिनों में राजनीति में भी एक्टिव हुईं।

Image credits: Facebook

लाडली फाउंडेशन की हैं ब्रांड एम्बेसडर

ओशिन शर्मा को हा​ल ही में लाडली फाउंडेशन का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।

Image credits: Facebook

परीक्षा क्रैक करने के लिए यूथ को गाइडेंस भी

ओशिन शर्मा युवाओं को परीक्षा क्रैक करने के लिए टिप्स और ट्रिक बताकर गाइड भी करती हैं। 
 

Image credits: Facebook

फिल्मों के ऑफर ठुकराए

ओशिन शर्मा को फिल्मों में भी काम करने के ऑफर मिले थे, पर परिवार वालों को उनका फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था। इसलिए वह फिल्मों में नहीं गईं।

Image credits: Facebook

चुनी सोशल वर्क की राह

ओशिन शर्मा ने सोशल वर्क की राह चुनी और उस दिशा में लगातार आगे बढ़ भी रही हैं।

Image credits: Facebook

कांगड़ा की मूल निवासी हैं ओशिन

ओशिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं। शिमला में उनकी परवरिश हुई।

Image credits: Facebook

महिला अधिकारों के लिए मुखर

ओशिन शर्मा महिला अधिकारों व उनकी शिक्षा के लिए काफी मुखर रही हैं। 

Image credits: Facebook

टूटते बालों की समस्या ने सास-बहू को बना दिया बिजनेस वुमन

IIM ग्रेजुएट ने अभिनेता बनने के लिए छोड़ दी अमेरिका की जॉब

50 की उम्र में शुरू किया बिजनेस, अब हैं देश की सबसे अमीर महिला

जानिए चिड़ियों के 30 हजार घोंसले लगाने वाले गुरप्रीत सिंह की कहानी