Motivational News

कभी 65 रुपये सैलरी, अब 25,527 Cr का कारोबार

Image credits: x

लकड़ी डिपो में करते थे नौकरी

आरजी चंद्रमोगन ने शुरुआत में 65 रुपये महीने की सैलरी पर एक लकड़ी डिपो में नौकरी की। 

Image credits: x

बिजनेस के लिए छोड़ दी नौकरी

आरजी चंद्रमोगन ने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए एक साल बाद जॉब छोड़ दी।

Image credits: x

13,000 पूंजी से शुरु किया काम

आरजी चंद्रमोगन ने महज 13,000 रुपये की पूंजी के साथ 1970 में आइसक्रीम बिजनेस शुरु किया। शुरु में 3 मजदूर थे।

Image credits: x

ठेला गाड़ियों से बेची आइसक्रीम

शुरुआती दिनों में आरजी चंद्रमोगन ने ग्रामीण इलाको में ठेला गाड़ियों से आइस​क्रीम बेची। 

Image credits: x

पहले साल 1.5 लाख रुपये हो गई पूंजी

आरजी चंद्रमोगन के बिजनेस में पहले साल ही पूंजी बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गई।

Image credits: x

1981 में अरुण ब्रांड

आरजी चंद्रमोगन ने शहरों में बिजनेस करने के लिए अपने ब्रांड का नाम अरूण रखा।
 

Image credits: x

अब 25,527 करोड़ का कारोबार

आरजी चंद्रमोगन ने 1986 में कंपनी का नाम बदलकर Hatsun Agro Product कर दिया। अब 25,527 करोड़ का कारोबार है।

Image credits: x
Find Next One