फसल या ATM? 1 एकड़ में ऐसी खेती...6 महीने में मालामाल हुआ किसान
motivational-news Nov 06 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
मिलिए फॉर्मर सेठपाल सिंह से
सहारनपुर के ग्राम नंदी फिरोजपुर निवासी सेठपाल सिंह ने खेती को बना दिया है मुनाफे का साधन।
Image credits: Social Media
Hindi
एक एकड़ जमीन पर तालाब बनाकर सिंघाड़े की खेती
एडवांस्ड खेती में माहिर सेठपाल ने एक एकड़ जमीन पर तालाब बनाकर सिंघाड़े की ऑर्गेनिक खेती शुरू की और अब हर छह महीने में लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बाजार में दोगुने दाम पर बिकता है सिंघाड़ा
सेठपाल ने अपने खेत को तालाब का रूप देकर एक फीट पानी में सिंघाड़े की खेती कर डाली। उनके सिंघाड़े की चमक और क्वालिटी ऐसी कि मार्केट में दोगुने दाम पर बिकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
पद्मश्री से सम्मानित
ऑर्गेनिक खेती में सफलता के लिए उन्हें पद्मश्री और जगजीवन राम अभिनव पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं। ऑर्गेनिक खेती की वजह से मशहूर हो गए।
Image credits: Social Media
Hindi
डाइवर्स फॉर्मिंग टेक्निक अपनाई
उन्होंने गन्ने के साथ प्याज, सौंफ, आलू, सरसों, मूली, मसूर और हल्दी की सहफसली खेती शुरू की। उनकी खेती का यह मॉडल अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
लोगों को दिया रोजगार
सिर्फ अपनी कमाई ही नहीं, बल्कि सेठपाल ने सिंघाड़े की खेती के माध्यम से गांव में रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए हैं।