Motivational News

फसल या ATM? 1 एकड़ में ऐसी खेती...6 महीने में मालामाल हुआ किसान

Image credits: Social Media

मिलिए फॉर्मर सेठपाल सिंह से

सहारनपुर के ग्राम नंदी फिरोजपुर निवासी सेठपाल सिंह ने खेती को बना दिया है मुनाफे का साधन।

Image credits: Social Media

एक एकड़ जमीन पर तालाब बनाकर सिंघाड़े की खेती

एडवांस्ड खेती में माहिर सेठपाल ने एक एकड़ जमीन पर तालाब बनाकर सिंघाड़े की ऑर्गेनिक खेती शुरू की और अब हर छह महीने में लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं।

Image credits: Social Media

बाजार में दोगुने दाम पर बि​कता है सिंघाड़ा

सेठपाल ने अपने खेत को तालाब का रूप देकर एक फीट पानी में सिंघाड़े की खेती कर डाली। उनके सिंघाड़े की चमक और क्वालिटी ऐसी कि मार्केट में दोगुने दाम पर बिकता है।

Image credits: Social Media

पद्मश्री से सम्मानित

ऑर्गेनिक खेती में सफलता के लिए उन्हें पद्मश्री और जगजीवन राम अभिनव पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं। ऑर्गेनिक खेती की वजह से मशहूर हो गए।

Image credits: Social Media

डाइवर्स फॉर्मिंग टेक्निक अपनाई

उन्होंने गन्ने के साथ प्याज, सौंफ, आलू, सरसों, मूली, मसूर और हल्दी की सहफसली खेती शुरू की। उनकी खेती का यह मॉडल अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन गया है।

Image credits: Social Media

लोगों को दिया रोजगार

सिर्फ अपनी कमाई ही नहीं, बल्कि सेठपाल ने सिंघाड़े की खेती के माध्यम से गांव में रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए हैं। 

Image credits: Social Media

जब पिता की राह पर चली बेटी: UPSC क्रैक कर किया कमाल

कौन है MP की बेटी निकिता पोरवाल? जीता मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का ताज

स्ट्रगल ऐसा...22 की उम्र में IAS बन गई ये लड़की

अनाथालय में पले, 21 सरकारी नौकरी छोड़ी, फिर बने IAS