Motivational News

UPSC इंटरव्यू के टेढ़े सवाल: UPCM शक्ति का प्रयोग कर चला रहें प्रदेश?

Image credits: Pinterest

यूपीएससी इंटरव्यू मे तीखे सवाल भी

UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार है। लाखो परीक्षार्थियों में से कुछ सौ बच्चों सेलेक्ट होते हैं। इंटरव्यू में टेढ़े सवाल भी पूछे जाते हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं। 

Image credits: Pinterest

सवाल: यूपी सीएम पॉवर यूज कर यानी स्ट्रांग हैंड से प्रदेश चला रहे हैं?

जवाब: लोकतांत्रिक देश भारत संविधान से ही चलता है।

Image credits: x

सवाल: क्या यूपी के इनकाउंटर इनके एग्जाम्पल हैं?

जवाब: इनकाउंटर की वैद्यता की जांच के लिए मानवाधिकार आयोग है। स्वत: संज्ञान लेकर जांच करता है। सरकार चलाने का यह प्रमुख दृष्टिकोण नहीं हो सकता। 

Image credits: x

सवाल: उज्ज्वला योजना कैसी है?

जवाब: ग्रामीण परिवेश में महिलाओं को घुएं के बीच संघर्ष करते देखा है यदि उज्ज्वला सिलेंडर के जरिए उनका जीवन बेहतर हो रहा है तो उसमें बुराई नहीं है।

Image credits: x

सवाल: सिलेंडर दोबारा रिफिल कराने के पैसे नहीं?

जवाब: सफलतम योजना है। यदि सिलेंडर दोबारा रिफिल नहीं हो रहा तो बीपीएल परिवारों को सब्सिजाइज्ड या फ्री में देने का विचार किया जा सकता है। खर्च की पूर्ति कहीं और से की जा सकती है

Image credits: x

सवाल: उत्तराखंड में पोस्टेड हैं और डैम ब्रेक होने वाला हो तो?

जवाब: निचले इलाके में रहने वाले लोगों को धीरे-धीरे विस्थापित कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में यदि गेट नहीं खोला जाएगा तो डैम टूट जाएगा। ज्यादा नुकसान हो सकता है।

Image credits: Pinterest

संस्कृताइजेशन क्या है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे गजब सवाल

कभी ठेले पर बेची चाय, अब हैं IAS, इनकी कहानी बदल देगी आपकी सोच

क्या महिला घरेलू हिंसा कानून खत्म कर देना चाहिए? ये जवाब देकर बनीं IPS

अपने बच्चे को सफल बनाने के लिए अपनाए ये 7 अचूक तरीके...