Motivational News

संस्कृताइजेशन क्या है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे गजब सवाल

Image credits: Pinterest

प्रखर जैन की यूपीएससी में 90वीं रैंक

यूपी के ललितपुर के रहने वाले प्रखर जैन ने यूपीएससी 2020 में 90वीं रैंक हासिल ​की थी। आइए जानते हैं उनसे इंटरव्‍यू में कैसे सवाल किए गए थे। 

Image credits: our own

सवाल: संस्कृताइजेशन (संस्कृतिकरण) क्या है?

जवाब: आर्थिक-शैक्षणिक पिछड़े लोग जब स्थानीय स्तर पर अपने स्टेटस में सुधार करने के लिए कुछ अलग तरह के कस्टम अपनाते हैं तो उसे संस्कृतिकरण कहते हैं। 
 

Image credits: Pinterest

सवाल

यूपी की जीडीपी एक ट्रिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। इसे कैसे हासिल किया जा सकता है?

Image credits: Pinterest

जवाब

लॉ एंड आर्डर इम्प्रूवमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर में इंवेस्टमेंट करके। ताकि इंवेस्टर निवेश कर सके। एक्सप्रेस-वे के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर भी रहे हैं ताकि कनेक्टिविटी बढ़े। 

Image credits: Pinterest

सवाल: कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या यूज?

जवाब: सोशल मीडिया से लोग एक दूसरे की मदद कर पा रहे थे तो कुछ लोग फेंक न्यूज फैला कर पैनिक भी कर रहे थे। 

Image credits: Pinterest

सवाल: आईआईटी कानपुर पर क्या ब्लॉग लिखेंगे?

जवाब: आईआईटी कानपुर कैम्पस में एयरो स्ट्रिप, इक्यूमबेशन सेंटर है। स्टार्टअप को प्रमोट किया जाता है। सैमटेल सुविधा है। जो हर कालेज कैम्पस में नहीं मिलती है। 

Image credits: social media
Find Next One