संस्कृताइजेशन क्या है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे गजब सवाल
Hindi

संस्कृताइजेशन क्या है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे गजब सवाल

Hindi

प्रखर जैन की यूपीएससी में 90वीं रैंक

यूपी के ललितपुर के रहने वाले प्रखर जैन ने यूपीएससी 2020 में 90वीं रैंक हासिल ​की थी। आइए जानते हैं उनसे इंटरव्‍यू में कैसे सवाल किए गए थे। 

Image credits: our own
Hindi

सवाल: संस्कृताइजेशन (संस्कृतिकरण) क्या है?

जवाब: आर्थिक-शैक्षणिक पिछड़े लोग जब स्थानीय स्तर पर अपने स्टेटस में सुधार करने के लिए कुछ अलग तरह के कस्टम अपनाते हैं तो उसे संस्कृतिकरण कहते हैं। 
 

Image credits: Pinterest
Hindi

सवाल

यूपी की जीडीपी एक ट्रिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। इसे कैसे हासिल किया जा सकता है?

Image credits: Pinterest
Hindi

जवाब

लॉ एंड आर्डर इम्प्रूवमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर में इंवेस्टमेंट करके। ताकि इंवेस्टर निवेश कर सके। एक्सप्रेस-वे के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर भी रहे हैं ताकि कनेक्टिविटी बढ़े। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सवाल: कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या यूज?

जवाब: सोशल मीडिया से लोग एक दूसरे की मदद कर पा रहे थे तो कुछ लोग फेंक न्यूज फैला कर पैनिक भी कर रहे थे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सवाल: आईआईटी कानपुर पर क्या ब्लॉग लिखेंगे?

जवाब: आईआईटी कानपुर कैम्पस में एयरो स्ट्रिप, इक्यूमबेशन सेंटर है। स्टार्टअप को प्रमोट किया जाता है। सैमटेल सुविधा है। जो हर कालेज कैम्पस में नहीं मिलती है। 

Image credits: social media

कभी ठेले पर बेची चाय, अब हैं IAS, इनकी कहानी बदल देगी आपकी सोच

क्या महिला घरेलू हिंसा कानून खत्म कर देना चाहिए? ये जवाब देकर बनीं IPS

अपने बच्चे को सफल बनाने के लिए अपनाए ये 7 अचूक तरीके...

IAS Interview में पूछे गए ये 5 खास सवाल