Motivational News

ये है देश की सबसे कम उम्र की महिला IAS, जिनके नाम है कई रिकार्ड

Image credits: Facebook

IAS स्मिता का कहां हुआ था जन्म?

IAS स्मिता सभरवाल का जन्म 1977 में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बंगाली परिवार में एक सेना अधिकारी कर्नल प्रणब दास और पूरबी दास के घर हुआ था।

Image credits: Facebook

IAS स्मिता सभरवाल के नाम कौन सा है रिकार्ड?

तेलंगाना कैडर की IAS अफसर स्मिता सभरवाल के नाम मुख्यमंत्री कार्यालय में पहली महिला IAS के रूप में तैनात होने वाली अधिकारी बनी थीं। वर्तमान में वह CM तेलंगाना के सचिव हैं।

 

Image credits: Facebook

दूसरे प्रयास में हासिल की थी 4th रैंक

साल 2001 में स्मिता सभरवाल ने अपने दूसरे प्रयास में UPSC एग्जाम क्रैक करने वाली  स्मिता पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। उन्होंने 4th रैंक हासिल की थी।

Image credits: Facebook

स्मिता महज 23 साल में बन गई थी IAS अधिकारी

IAS स्मिता के नाम सबसे कम उम्र की महिला IAS अधिकारी बनने का रिकार्ड है। बोर्ड एग्जाम में टॉपर रही स्मिता महज 23 वर्ष की उम्र में UPSC क्रैक किया था।

Image credits: Facebook

12वीं में उन्होंने ऑल इंडिया 1st रैंकर हैं IAS स्मिता

IAS स्मिता ने हैदराबाद के मेरेडपल्ली के सेंटएंस से स्कूली शिक्षा हासिल की।12वीं में उन्होंने ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल किया। सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन से बीकॉम किया।

 

Image credits: Facebook

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं स्मिता सभरवाल

IAS स्मिता सभरवाल सबसे सक्रिय सिविल सेवा अधिकारियों में से एक हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ट्विटर पर उनके 4 लाख से ज्यादा फालोवर हैं। 
 

Image credits: Facebook

IAS की तैयारी के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती है टिप्स

ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम में भी उन्हें पसंद किया जाता है। वह अक्सर अपनी फोट और वीडियो शेयर करती रहती हैं। स्मिता ने बताया कि वह 6 घंटे पढ़ाई करती थीं। 

Image credits: Facebook

दिलचस्प है IAS स्मिता सबरवाल-IPA अकुल सबरवाल की मैरिज

IAS स्मिता सभरवाल ने IPS अकुन सभरवाल से शादी की है। IAS सर्कल में इन दोनों की कहानी काफी मशहूर है।आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ने लव नहीं बल्कि अरेंज मैरिज की थी। 

Image credits: Facebook

IPS अकुल सबरवाल के घरवालों ने किया था शादी का अप्रोच

मसूरी के LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान स्मिता और अकुन दोस्त व बैचमेट थे लेकिन उनके बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था। अकुन के परिवार ने स्मिता की फैमिली को शादी के लिए अप्रोच किया था।

Image credits: Facebook

IAS स्मिता को मिल चुके हैं कई अवार्ड

दोनों के पिता डिफेंस में थे। पैरेंट्स ने स्मिता और डॉ. अकुन सभरवाल का रिश्ता तय किया था। IAS स्मिता सबरवाल को चीफ मिनिस्टर अवार्ड समेत अब तक 7 से ज्यादा अवार्ड मिल चुके हैं। 

 

 

Image credits: Facebook

मा-बेटी एक ही दिन मनाती हैं बर्थडे

IAS स्मिता सभरवाल और IPS अकुन सभरवाल के दो बच्चे नानक सभरवाल और भुविस सभरवाल है। भुविस और स्मिता, दोनों का जन्मदिन 19 जून को मनाया जाता है।

Image credits: Facebook
Find Next One