बीते दिनों UPSC 2023 के नतीजे आएं। एग्जाम दिलचस्प होता है। हम आपको बीते वर्षों के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल बता रहे हैं। वैभव जिंदल यूपीएससी 2020 में 253वीं रैंक से हुए कुछ सवाल।
Image credits: our own
Hindi
सवाल: भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बन पाएगा? समस्या और समाधान
जवाब: मैन्यूफैक्चरिंग, इम्पलॉयमेंट, बैकिंग सेक्टर के नाॅन परफार्मिंग असेट से जुड़ी समस्याएं। एमएसएमई सेक्टर और टेक्नोलॉजी को ग्रो करना चाहिए। एजूकेशन सेक्टर में बदलाव जरूरी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सवाल: जाति जनगणना होनी चाहिए या नहीं?
जवाब: साल 1931 के बाद साल 2011 में जाति जनगणना हुई थी। नतीजे नहीं आए, बताया गया कि सही तकनीक का यूज नहीं हुआ।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेटा हो तो पॉलिसी बनेगी
डेटा रहेगा तभी पॉलिसी बनेगी। जब पता नहीं होगा कि कितने जाति के लोग रहते हैं तो उनकी समस्याएं कैसे हल होंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सवाल: किस हिल स्टेशन गए, वहां की समस्याएं क्या हैं?
जवाब: शिमला में वॉटर क्राइसिस की समस्या हो गई थी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सवाल: कॉलेज टाइम में क्या स्टार्टअप था?
जवाब: एजूकेशनल स्टार्टअप था। बच्चों के लिए सिंगल विंडो प्लेटफार्म। ताकि सभी कालेज के इवेंट और काम्पिटिशन एक ही प्लेटफार्म पर आ सकें। बच्चे एक ही जगह से आवेदन कर पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सवाल: इंडिया क्रिकेट टीम के 1990 और वर्तमान परफार्मेंस में अंतर?
जवाब: कई तथ्य सामने आए हैं, टेक्नोलॉजी और फाइनेंस से जुड़े। आईपीएल की तरह कई होम लीग की शुरूआत हो चुकी है।