Motivational News

16 साल में शादी-2 बच्चे, सुसाइड अटेम्पट भी...कैसी अफसर बनीं सविता

Image credits: Instagram

10वीं पास करने वाली गांव की पहली लड़की थीं सविता

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मंडई गांव में जन्मी सविता प्रधान गांव में 10वीं क्लास पास करने वाली पहली लड़की थीं।

Image credits: Instagram

कम उम्र में बड़े घर से आया रिश्ता

11वीं-12वीं की पढ़ाई नज़दीक के पल्हेड़ा गांव जाकर कर रही थीं। इसी बीच एक जिला जज के बेटे से शादी का रिश्ता आया। 

Image credits: Instagram

16 साल की उम्र में हो गई शादी

सविता प्रधान 12वीं पास भी नही हुई थीं कि उनका 11-12 साल बड़े लड़के से विवाह हो गया। 
 

Image credits: Instagram

ससुराल में देखा जीवन का भयावह दौर

सविता प्रधान ससुराल में छोटी उम्र में ही घर के कामों में झोंक दी गईं। पति की मारपीट के अलावा खाना भी तभी मिलता, जब कुछ बचता। 

Image credits: Instagram

बाथरूम में छिपकर खाती थीं सूखी रोटियां

सविता अक्सर खाना बनाते समय कुछ रोटियां अपने कपड़ों में छिपाकर बाथरूम में जाकर पेट भरती थीं।

Image credits: Instagram

2 बेटों का हुआ जन्म

सविता प्रधान का 19 साल की उम्र में 38 किलो वजन हो गया। सवा साल के अंतर में दो बेटों को पैदा किया। 

Image credits: Instagram

सुसाइड अटेम्पट भी पर बाद में मन बदला

सविता प्रधान एक दिन फांसी के फंदे पर लटकने जा रही थीं। खिड़की से सास देखकर गुजर गइ तो उनका मन बदल गया।

Image credits: Instagram

21 साल की उम्र में बच्चों को लेकर घर से निकलीं

सविता प्रधान भोपाल में पति के दूर के रिश्ते की बहन के साथ रहने लगीं। फिर मां आई और 900 रुपये किराए के कमरे में रहीं।

Image credits: Instagram

पेट पालने के लिए पार्लर का काम

सविता प्रधान ने पेट पालने के लिए पार्लर का काम भी किया। छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया। कई महीनों तक सिर्फ दाल चावल खाया।

Image credits: Instagram

MPPSC का ऐड देखा और तैयारी का बनाया लक्ष्य

सविता प्रधान बीमारी में भी 16-18 घंटे सिर्फ पढ़ाई करती थीं। पहले अटेम्प्ट में ही प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम क्लियर किया।
 

Image credits: Instagram

इंटरव्यू में जाने के लिए नहीं थी साड़ी

सविता प्रधान ने इंटरव्यू में जाने के लिए अपनी बुआ से साड़ी उधार मांगी और PCS ऑफिसर बनी। जल्द ही वह एलाइड आईएएस बनने वाली हैं।

Image credits: Instagram

मां की मौत- पापा ने किया सेक्शुअली अब्यूज- आज बेटी है प्रोफेसर

18 साल के इस लड़के का चेहरा है भेड़िये जैसा, डर जाते हैं लोग

9 साल में रेप-15 की उम्र में शादी, फिर तलाक और आज कामयाब बनी माही

किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh