Mysterious news

Rakhi 2023: भाई को बुरी नजर से बचा सकती है फेंगशुई की ये ‘खास’ राखी

Image credits: Getty

कब है रक्षाबंधन? (kab hai rakshabandhan 2023)

रक्षाबंधन 30 अगस्त को है। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधती हैं। बाजार में एक खास तरह की राखी आई है जो फेंगशुई के अनुरूप है। इसी ईविल आई कहते हैं। जानें क्यों खास है ये राखी…
 

Image credits: Getty

क्या है ईविल आई राखी?

ईविल आई राखी में सेरामिक का ब्लू कलर का मोती होता है। उसमें एक काली आंख बनी होती है। मान्यता है कि ये राखी भाइ को बुरी नजर से बचाती है और शुभ फल प्रदान करती है। 

 

Image credits: Getty

क्यों खास है ये राखी?

फेंगशुई में ईविल आई को बहुत खास माना गया है। इसका उपयोग गुड लक के तौर पर होता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति ईविल आई को अपने पास रखता है, वह परेशानियों से बच जाता है। 
 

Image credits: Getty

परेशानी रहती है दूर

फेंगशुई के अनुसार, जब भी कोई व्यक्ति ईविल आई से जुड़ा कोई ब्रेसलेट या अन्य कोई ऑर्नामेंट पहनता है तो इससे उसे किस्मत का साथ मिलता है और निगेटिव एनर्जी उससे दूर रहती है।

 

Image credits: Getty

लकी चार्म भी है ईविल आई

कई लोग तो ईविल आई को अपना लकी चार्म मानते हैं और हर समय किस न किसी रूप में अपने साथ रखते हैं। ईविल आई की राखी भाई को बांधने से उसकी किस्मत भी चमक सकती है।
 

Image credits: Getty
Find Next One