Mysterious news
मक्ली नेक्रोपोलिस, जिसे 'सिटी ऑफ साइलेंस' के नाम से भी जाना जाता है, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क़ब्रिस्तान है
इस कब्रिस्तान में लगभग 50 लाख कब्रें हैं जो 18 किमी के क्षेत्र में फैली हुई हैं। क़ब्रिस्तान की कब्रों और संरचनाओं की वास्तुकला विविध है।
मकली हिल को 14वीं और 18वीं शताब्दी के बीच सिंधी सभ्यता के "उत्कृष्ट प्रमाण" के रूप में 1981 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित किया गया था।
मक्ली हिल के बारे में कई भुतहा कहानियां प्रचलित है जिसकी वजह से सुंदर होने के बावजूद लोग यहां जाने से डरते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि यहां गार्ड जब वह अपनी चौकी पर बैठा था तो उसे दूर कुछ बच्चों के खेलने की आवाज़ सुनाई दी। उसने जाकर देखा लेकिन कुछ नहीं मिला।
एक दूसरे गार्ड के अनुसार, शाम के समय उसने एक कब्र से एक बच्चे को बाहर आते देखा। बच्चा धीरे-धीरे अपनी आंखों के सामने गायब होने से पहले एक बूढ़े आदमी में बदल गया।फिर गायब हो गया