इस कब्रिस्तान में दफन है 50 लाख मुर्दे -दिन में भी नहीं जाता कोई
mysterious-news Apr 04 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
सिटी ऑफ़ साइलेंस
मक्ली नेक्रोपोलिस, जिसे 'सिटी ऑफ साइलेंस' के नाम से भी जाना जाता है, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क़ब्रिस्तान है
Image credits: our own
Hindi
50 लाख कब्रें
इस कब्रिस्तान में लगभग 50 लाख कब्रें हैं जो 18 किमी के क्षेत्र में फैली हुई हैं। क़ब्रिस्तान की कब्रों और संरचनाओं की वास्तुकला विविध है।
Image credits: our own
Hindi
यूनेस्को विश्व धरोहर
मकली हिल को 14वीं और 18वीं शताब्दी के बीच सिंधी सभ्यता के "उत्कृष्ट प्रमाण" के रूप में 1981 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित किया गया था।
Image credits: our own
Hindi
भुतहा कहानियां
मक्ली हिल के बारे में कई भुतहा कहानियां प्रचलित है जिसकी वजह से सुंदर होने के बावजूद लोग यहां जाने से डरते हैं।
Image credits: our own
Hindi
शोर मचाने वाले बच्चे
ऐसा कहा जाता है कि यहां गार्ड जब वह अपनी चौकी पर बैठा था तो उसे दूर कुछ बच्चों के खेलने की आवाज़ सुनाई दी। उसने जाकर देखा लेकिन कुछ नहीं मिला।
Image credits: our own
Hindi
बच्चा एक बूढ़े आदमी में बदल गया
एक दूसरे गार्ड के अनुसार, शाम के समय उसने एक कब्र से एक बच्चे को बाहर आते देखा। बच्चा धीरे-धीरे अपनी आंखों के सामने गायब होने से पहले एक बूढ़े आदमी में बदल गया।फिर गायब हो गया