क्या है ग्रेट ब्लू होल का रहस्य , डेढ़ लाख साल पुराना राज़ है
mysterious-news Mar 27 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
'ग्रेट ब्लू होल
दुनिया में कई ऐसी रहस्य्मयी जगह है जो आज भी पहेली बना हुआ है ऐसी ही एक जगह मध्य अमेरिकी देश बेलीज में भी है, जिसे 'ग्रेट ब्लू होल' कहा जाता है।
Image credits: our own
Hindi
समंदर के बीच गुफा
'ग्रेट ब्लू होल समंदर के बीच गोलाकार गुफा है।जिसका निर्माण करीब डेढ़ लाख साल पहले से लेकर 15 हजार साल पहले तक कुल चार चरणों में हुआ था।
Image credits: our own
Hindi
डूब गयी पानी में गुफा
उस समय यहां समुद्र का स्तर काफी कम था, जिस वजह से यह गुफा समुद्र के ऊपर दिखाई देती थी। बाद में जब समुद्र का स्तर बढ़ा तो यह गुफा भी पूरी तरह पानी में डूब गई।
Image credits: our own
Hindi
दुनिया की शानदार जगहों में से एक
इस गुफा का व्यास 318 मीटर है और गहराई 125 मीटर है। इस गुफा को स्कूबा डाइविंग के लिए दुनिया के सर्वोत्तम जगहों में से एक माना जाता है। यही वजह है कि यहां अक्सर पर्यटक आते रहते हैं
Image credits: our own
Hindi
चूने की बनी है गुफा
यह गुफा चूने से बनी है और इसके भीतर कई तरह की मछलियां और समुद्री जीव पाई जाती हैं। गोताखोर यहां पानी के नीचे के टीलों और स्टैलेक्टाइट फॉर्मेशन को देखने के लिए आते हैं ।
Image credits: our own
Hindi
वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है गुफा
आपको जानकर हैरानी होगी कि 'ग्रेट ब्लू होल' के अंदर कई गुफाएं हैं।यह जगह यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों में से एक बेलीज बैरियर रीफ सिस्टम का हिस्सा है।