Mysterious news
दुनिया में कई ऐसी रहस्य्मयी जगह है जो आज भी पहेली बना हुआ है ऐसी ही एक जगह मध्य अमेरिकी देश बेलीज में भी है, जिसे 'ग्रेट ब्लू होल' कहा जाता है।
'ग्रेट ब्लू होल समंदर के बीच गोलाकार गुफा है।जिसका निर्माण करीब डेढ़ लाख साल पहले से लेकर 15 हजार साल पहले तक कुल चार चरणों में हुआ था।
उस समय यहां समुद्र का स्तर काफी कम था, जिस वजह से यह गुफा समुद्र के ऊपर दिखाई देती थी। बाद में जब समुद्र का स्तर बढ़ा तो यह गुफा भी पूरी तरह पानी में डूब गई।
इस गुफा का व्यास 318 मीटर है और गहराई 125 मीटर है। इस गुफा को स्कूबा डाइविंग के लिए दुनिया के सर्वोत्तम जगहों में से एक माना जाता है। यही वजह है कि यहां अक्सर पर्यटक आते रहते हैं
यह गुफा चूने से बनी है और इसके भीतर कई तरह की मछलियां और समुद्री जीव पाई जाती हैं। गोताखोर यहां पानी के नीचे के टीलों और स्टैलेक्टाइट फॉर्मेशन को देखने के लिए आते हैं ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि 'ग्रेट ब्लू होल' के अंदर कई गुफाएं हैं।यह जगह यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों में से एक बेलीज बैरियर रीफ सिस्टम का हिस्सा है।