रहस्यमयी गढ़कुंडार किला, जो पास पहुंचते ही हो जाता है गायब
Image credits: our own
रहस्यमयी किला गढ़कुंडार
हमारे देश में एक से बढ़ कर एक किले हैं जो अपनी भव्यता और रहस्य के लिए जाने जाते हैं। इन्ही में एक है गढ़कुंडार किला जो रहस्य्मयी किला कहा जाता है।
Image credits: our own
पांच मंज़िला किला
गढ़कुंडार किला झांसी से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 11वीं सदी में बना यह किला पांच मंजिल का है, जिसमें तीन मंजिल तो ऊपर हैं, जबकि दो मंजिल जमीन के नीचे हैं।
Image credits: our own
2000 साल पुराना
इस किले के इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार किला 1500 से 2000 साल पुराना है। यहां चंदेलों, बुंदेलों और खंगार जैसे कई शासकों का शासन रहा।
Image credits: our own
पास पहुंचते ही हो जाता है गायब
सुरक्षा की दृष्टि से बनवाया गया ये किला लोगों को भ्रमित कर देता है। किला इस तरह बनाया गया कि यह चार-पांच किलोमीटर दूर से तो दिखता है, लेकिन नजदीक आते-आते यह दिखना बंद हो जाता है।
Image credits: our own
गायब हो गए बाराती
किले के बारे में कहा जाता है की यहां पास के ही गांव में एक बरात आई थी। बराती घूमते-घूमते बेसमेंट में चले गए,जिसके बाद रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। उन का आज तक पता नहीं चल सका।
Image credits: our own
रहस्यमयी घटनाएं
किले में कई रहस्यमयी घटनाएं हुईं, जिसके बाद किले के नीचे जाने वाले दरवाजों को बंद कर दिया गया। किला किसी भूल-भुलैय्या की तरह है। इसमें अधिक अंदर जाने पर कोई भी दिशा भूल सकता है।
Image credits: our own
किले में छुपा है खज़ाना
कहते हैं कि किले में एक खजाने का रहस्य भी छुपा हुआ है, जिसे तलाशने के चक्कर में कई लोगों की जान चली गई है।