News

राजनीति के धुरंधर हैं IIT पास ये 7 राजनेता

Image credits: Getty

Manohar Parrikar

मनोहर पर्रिकर ने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह गोवा के CM थे। 17 मार्च 2019 को उनका देहांत हो गया था। 

Image credits: Getty

Alok Agarwal

आम आदमी के कद्दावर नेता आलोक अग्रवाल ने IIT कानपुर से पढ़ाई की है। 

Image credits: Getty

jairam ramesh

कांग्रेस पार्टी के जनरल सेकेट्री जयराम रमेश ने IIT बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है। 

Image credits: Getty

Ajit Singh

RLD के संस्थापक अजीत सिंह भारतीय राजनीति के धुरंधर थे। उन्होंने IIT खड़गपुर से BTECH की पढ़ाई की थी। कोरोकाल में उनका निधन हो गया था। 

Image credits: Getty

Jayant Sinha

मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा ने IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है। 

Image credits: Getty

Arvind kejriwal

आम आदमी के मुखिया और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने IIT खड़गपुर से मैकनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है हालांकि नौकरी में उनका मन नहीं लगा और 1993 में वह IAS बनें। 

Image credits: Getty

लंबी है AAP नेताओं के जेल जाने की फेहरिस्त, ये 10 नेता पहुंचे हवालात

जैवलिन थ्रो का 'किंग' बना भारत,गोल्ड और सिल्वर जीत रचा इतिहास

74 रुपये में बिकी 16000 करोड़ की कम्पनी, एक ट्वीट...और सड़क पर आ गए

डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख क़र्ज़ लेकर पत्नी को पढ़ाया, प्रेमी संग भागी पत्नी