
Hindi
एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत की झोली में तीसरा गोल्ड आया।
Image credits: Getty
Hindi
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ गोल्ड जीता।
Image credits: Getty
Hindi
ज्वेलिन थ्रो में 87.54 के साथ किशोर कुमार ने सिल्वर अपने नाम किया है।
Image credits: xHindi
इतिहास में पहली ज्वेलिन थ्रो में भारत ने एक साथ दो मेडल जीते हैं।
Image credits: GettyHindi
चीनी खिलाड़ी के बाद खेल में गड़बड़ी हुई जिससे 15 मिनट तक खेल रुका रहा।
Image credits: GettyHindi
नीरज का पहला थ्रो 87 मीटर था बाद में उन्हें थ्रो दोबारा करना पड़ा।
Image credits: GettyHindi
2023 नीरज के लिए अच्छा रहा, इसी साल उन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीती थी।
Image credits: x