जैवलिन थ्रो का 'किंग' बना भारत,गोल्ड और सिल्वर जीत रचा इतिहास

News

जैवलिन थ्रो का 'किंग' बना भारत,गोल्ड और सिल्वर जीत रचा इतिहास

Image credits: Getty
undefined

एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत की झोली में तीसरा गोल्ड आया।

Image credits: Getty
undefined

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ गोल्ड जीता।

Image credits: Getty
undefined

ज्वेलिन थ्रो में 87.54 के साथ किशोर कुमार ने सिल्वर अपने नाम किया है।

Image credits: x

इतिहास में पहली ज्वेलिन थ्रो में भारत ने एक साथ दो मेडल जीते हैं।

Image credits: Getty

चीनी खिलाड़ी के बाद खेल में गड़बड़ी हुई जिससे 15 मिनट तक खेल रुका रहा।

Image credits: Getty

नीरज का पहला थ्रो 87 मीटर था बाद में उन्हें थ्रो दोबारा करना पड़ा।

Image credits: Getty

2023 नीरज के लिए अच्छा रहा, इसी साल उन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीती थी।

Image credits: x

74 रुपये में बिकी 16000 करोड़ की कम्पनी, एक ट्वीट...और सड़क पर आ गए

डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख क़र्ज़ लेकर पत्नी को पढ़ाया, प्रेमी संग भागी पत्नी

गईं जेल,हुईं फरार,कौन है एक्ट्रेस चाहत पांडे जो चुनाव में ठोकेंगी ताल

हीरोपंती दिखाने वाले IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा,लड़ेंगे 2024 का चुनाव?