News

74 रुपये में बिकी 16000 करोड़ की कम्पनी, एक ट्वीट...और सड़क पर आ गए

Image credits: x

रातों-रात सड़क पर आ गए BR शेट्टी

हजारों करोड़ नेटवर्थ वाले BR शेट्टी (बवागुत्थु रघुराम शेट्टी) रातों-रात सड़क पर आ गए। मात्र एक ट्वीट ने उन्हें अर्श से फर्श पर ला दिया। 

Image credits: Getty

18000 करोड़ था नेट वर्थ

BR शेट्टी का नेट वर्थ 18000 करोड़ रुपये था। उनके साम्राज्य में पैसा पानी की तरह बहता था। 16,650 करोड़ वैल्यूएशन की कम्पनी थी।
 

Image credits: x

बुर्ज खलीफा में 2.5 करोड़ डॉलर के दो फ्लोर

बीआर शेट्टी के पास बुर्ज खलीफा में 2.5 करोड़ डॉलर की कीमत के पूरे 2 फ्लोर थे। जहां लग्जरी पार्टियां होती थी।

Image credits: x

प्राइवेट जेट से दुबई, 50 फीसदी हिस्सेदारी भी

बीआर शेट्टी की एक प्राइवेट जेट में 50 फीसदी हिस्सेदारी थी। वह निजी विमान से दुबई जाया करते थे।

Image credits: x

काफिले में लग्जरी गाड़ियां

बीआर शेट्टी के काफिले में रॉल्स रॉयस, मेबैक और मॉरिस माइनर 1000 जैसी लग्जरी गाड़ियां थी। 

Image credits: x

एक ट्वीट से पलट गया साम्राज्य

2019 में यूके की मडी वॉटर्स ने उनकी कंपनी NMC हेल्थ के फाइनेंस में गड़बड़ियों को लेकर एक ट्वीट किया। 

Image credits: x

रिपोर्ट में किया गड़बड़ी का दावा

4 महीने बाद मडी वॉटर्स ने पब्लिश रिपोर्ट में कहा कि उनकी कम्पनी कर्ज को कम और कैश फ्लो को ज्यादा कर के बता रही है। 

Image credits: x

लंदन स्टाक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी की हालत हुई खराब

बीआर शेट्टी की कम्पनी के शेयरों की बिकवाली शुरु हो गई और परिवार की संपत्ति में 1.5 अरब डॉलर की गिरावट हुई।

Image credits: x

एक डॉलर में बेचनी पड़ी कम्पनी

बीआर शेट्टी की कम्पनी की स्थिति यह हो गई कि उन्हें उसे एक डॉलर में बेचना पड़ा, जो इतिहास बन गया। 

Image credits: x

डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख क़र्ज़ लेकर पत्नी को पढ़ाया, प्रेमी संग भागी पत्नी

गईं जेल,हुईं फरार,कौन है एक्ट्रेस चाहत पांडे जो चुनाव में ठोकेंगी ताल

हीरोपंती दिखाने वाले IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा,लड़ेंगे 2024 का चुनाव?

विवेक रामास्वामी को नैनी की तलाश, मिलेगी 80 लाख सैलरी और लग्जरी लाइफ