News

अक्षता मूर्ति की 8,320 करोड़ की कंपनी पर ताला, विवादों से था नाता

Image credits: Getty

बंद होगी अक्षता मूर्ति की स्टार्टअप कंपनी

Infosys के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी और UK PM ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की स्टार्टअप कंपनी Catamaran Ventures UK बंद होने की कगार पर खड़ी है।

 

 

Image credits: Instagram

2013 में रखी थीं कंपनी की नींव

Akshata Murthy ने 2013 में कंपनी की नींव रखी थी। ऋषि सुनक कंपनी के को-फाउंडर थे लेकिन राजनीति में आने के बाद 2015 में उन्होंने बोर्ड सदस्य के तौर पर इस्तीफा दे दिया था।

Image credits: Instagram

कंपनी हाउस को भेजा बंदी का लेटर

ब्रिटेन कंपनी हाउस को भेजे लेटर में Akshata Murthy ने कंपनी को बंद करने के बारे में बताया है। ये फर्म 8320 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हैंडल करती है। 
 

Image credits: Instagram

आखिर क्या काम करती है Catamaran Ventures ?

Catamaran Ventures में डायरेक्टर Akshata Murthy की Infosys में स्थित हिस्सेदारी से मिले पैसे को स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करती थी ताकि उससे प्राफिटेबल बनाया जा सके। 
 

Image credits: Instagram

कई बार विवादों में रही Catamaran Ventures

फर्म का इंवेस्टमेंट 4.6 मिलियन डॉलर का था लेकिन बाद में पता लगा कि Akshata Murthy का 45.75 करोड़ रुपए बकाया है। वहीं आरोप लगे कि फर्म का सरकार से संबंध हो सकता है।

Image credits: Getty

कंपनी की इकलौती डायरेक्टर हैं Akshata Murthy

हाल में जारी किए गए कंपनी के कागजातों से ये सामने आया है कि Akshata Murthy कंपनी की इकलौती डायरेक्टर हैं। 

Image credits: Our own

Infosys में Akshata की हिस्सेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Infosys में अक्षता की 0.91% हिस्सेदारी है। इसी से मिली राशि से उन्होंने Catamaran Ventures की स्थापना की थी। 

Image credits: our own

Rishi Sunak से ज्यादा अमीर हैं Akshata Murthy

Akshata Murthy की नेटवर्थ 5943 करोड़ है। जबकि यूके पीएम Rishi Sunak की नेटवर्थ 990 करोड़ रुपए हैं। अक्षता संपत्ति के मामले में ऋषि से ज्यादा अमीर हैं। 

Image credits: our own
Find Next One