News

नहीं रहे अमृता प्रीतम के इमरोज, प्रेमी बनकर गुजार दी सारी उम्र

Image credits: social media

कवि और कलाकार इमरोज का निधन

97 साल की उम्र में कवि और कलाकार इमरोज ने दुनिया को अलविद कह दिया। उनके निधन के साथ एक बार फिर अमृता प्रीतम और इमरोज की प्रेम कहानी चर्चा में है।

Image credits: social media

अमृता प्रीतम के निस्वार्थ प्रेमी

इश्क क्या होता ये कोई इमरोज से सीखें। वह ताउम्र ऐसे प्रेमी बने रहे जो इस बात से वाफिक थे जिसे वह चाहते हैं वो किसी और चाहती है लेकिन इमरोज ने यही मुनासिब समझा।
 

Image credits: social media

अमृता प्रीतम से यूं हुई मुलाकात

अमृता साहिर से मोहब्बत करती थी लेकिन फासलों और उनके जाने से वह बिखर गई। उन्हें नई किताब के लिए कवर डिजाइन कराना था,तभी उनकी मुलाकात हुई इमरोज से।

Image credits: social media

अमृता के सहारा बने इमरोज

साहिर के जाने से अमृता टूट चुकी थीं, उन्हें न दिन की परवाह था न रात की लेकिन इस दौरान इमरोज ही ऐसे थे जिन्होंने अमृता को दोबारा जीना सिखाया और उनके और करीब आ गए।

Image credits: social media

जब अमृता ने लिखा साहिर का नाम

इमरोज ने इंटरव्यू में बताया था कि अमृता को कुछ न कुछ लिखने की आदत थी। वह एक बार उन्होंने मेरी पीठ में साहिर का नाम लिखा लेकिन इससे मुझे फर्क नहीं पड़ा। वो उन्हें चाहती और मैं उसको।
 

Image credits: social media

अमृता की किताब में इमरोज का जिक्र

अमृता प्रीतम ने अपनी किताब रसीदी टिकट में साहिर लुधियानवी और इमरोज का जिक्र किया है। इस किताब के जरिए अमृता ने जिंदगी में रिश्तों के धागों की कई परत खोलने की कोशिश की।

Image credits: social media

आखिरी वक्त तक अमृता को करते रहे याद

इमरोज आखिरी सांस तक अमृता प्रीतम को याद करते रहे। वह हमेशा कहते थे उसने जिस्म छोड़ा है साथ नहीं। वो यहीं कमरे में है। 


 

Image credits: social media

अंबानी से ज्यादा महंगी कारों के मालिक ये अरबपति,100 करोड़ का कलेक्शन

ये हैं भारत के टॉप 10 खूबसूरत गिरजाघर, जानें क्या है खास

'X' डाउन होने से यूजर्स रहे परेशान, जाने क्यों ठप पड़ जाती हैं सर्विस

साक्षी मालिक ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- बृजभूषण जैसा...