Hindi

दिल्ली से कहां गायब हुई अंजू ? नहीं मिल रही लोकेशन

Hindi

वतन वापस लौटी अंजू हुई गायब ?

सीमा पार पाकिस्तान गई अंजू टूरिस्ट वीजा खत्म होने पर भारत लौट आई। आखिरी बार वह अमृतसर और दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखाई थी।

Image credits: Social media
Hindi

सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाई दी अंजू

भारत वापस लौटने के बाद उसे सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया और ना ही उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिल पा रही है। 


 

Image credits: Social media
Hindi

मां से मिलने के लिए बच्चों ने किया मना

जिन बच्चों के खातिर अंजू भारत लौटी है। उन्हीं बच्चों ने अपनी मां से मिलने से मना कर दिया है। बच्चों का कहना है, वह कभी भी अपनी मां से नहीं मिलना चाहते। 

 

 

Image credits: Social media
Hindi

एक बेटी और एक बेटे की मां है अंजू

अंजू 15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे की मां है। उसे पाकिस्तान में बच्चों की याद सता रही थी इसलिए वह बच्चों से मिलने आई थी लेकिन खुद बच्चों ने अंजू से मिलने पर मना कर दिया है। 
 

Image credits: Social media
Hindi

नहीं चल रहा अंजू का पता !

रिपोर्ट्स की मानें तो, दिल्ली पहुंचने के बाद अंजू का कोई पता नहीं है। ना वह भिवाड़ी बच्चों से मिलने पहुंची और न पिता के घर ग्वालियर पहुंची। 

Image credits: google
Hindi

गिरफ्तार हो सकती हैं अंजू

बताया जा रहा है, पुलिस अंजू के मामले की जांच कर रही है। जरुरत पड़ने पर अंजू से पूछताछ की जा सकती है,अगर कुछ संदिग्ध लगा तो पुलिस उसे अरेस्ट भी कर सकती है। 
 

Image credits: Social Media
Hindi

पहले पति को तलाक देगी अंजू

अंजू बच्चों से मिलने के अलावा पहले पति अरविंद को तलाक देने आई है। फिलहाल अंजू कहा है और किसके साथ रह रही है। इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। 

Image credits: google

जानें सिम कार्ड खरीदने के नए नियम,नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

भारत आते ही अंजू के साथ हो गई ट्रेजडी, क्या अरेस्ट होगी?

कौन है निखिल गुप्ता? जिन पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू की सुपारी का आरोप

पाकिस्तान से इस हाल में वापस लौटी अंजू, भारत आते बोली मैं...