News

डॉक्टर से सिंगर बनी Asia Cup में समां बांधने वाली त्रिशाला गुरुंग

Image credits: twitter

Asia Cup 2023 का धमाकेदार आगाज

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को हो गया है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया।‌यह मुकाबला मुल्तान में आयोजित किया गया।
 

Image credits: social media

Asia Cup की ओपनिंग सेरेमनी में नेपाली सिंगर ने लगाया हुस्न का तड़का

एशिया कप 2023 का पहला मैच शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें दो टॉप फेमस सिंगर ने परफॉर्मेंस दी।

Image credits: instagram

नेपाली सिंगर ने सुरों से किया मदहोश

ओपनिंग सेरेमनी में नेपाली सिंगर त्रिशाला गुरुंग ने परफॉर्मेंस‌‌ दी। अपनी आवाज से मुल्तान में उन्होंने समां बांध दिया।

Image credits: instagram

आखिर क्यों हो रही नेपाली सिंगर त्रिशाला गुरुंग की चर्चा?

 त्रिशाला गुरुंग सिंगर होने के साथ-साथ एक डॉक्टर भी हैं हालांकि वह अपने म्यूजिक को लेकर नेपाल में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।

Image credits: instagram

सिंगर के साथ पेशे से डॉक्टर है त्रिशाला

काठमांडू की रहने वाली त्रिशाला गुरुंग पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं लेकिन उनका लगाव म्यूजिक की ओर है इसलिए उन्होंने दोनों फील्ड में अपना करियर बनाया।

Image credits: instagram

नेपाल में बड़े स्टेज शो करती हैं त्रिशाला

नेपाल में त्रिशाला की पापुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह आए दिन बड़े शहरों में स्टेज शो करती हैं और उन्हें देखने के लिए लाखों लोग आते हैं।

Image credits: instagram

इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है त्रिशला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर त्रिशला काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स है और वह आए दिन अपने कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Image credits: instagram

आज होगा 'सुपर मून' का दीदार, जानें क्या रहेगा खास ?

लोकसभा चुनाव से पहले MODI सरकार का मास्टरस्ट्रोक, सस्ती हुई LPG गैस

भाई साहब ! हटा दीजिये जातिसूचक स्टीकर वरना जाना पड़ेगा जेल

ये लड़का मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर कमा रहा लाखों रुपये