ये लड़का मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर कमा रहा लाखो रुपये
Hindi

ये लड़का मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर कमा रहा लाखो रुपये

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान आया आइडिया
Hindi

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान आया आइडिया

अजमेर, राजस्थान के शोभित सोनी को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कुल्हड़ बनाने का आइडिया आया। तब डिस्पोजेबल गिलास का ज्यादा चलन नहीं था।

Image credits: our own
चाय इंडस्ट्री पर की स्टडी
Hindi

चाय इंडस्ट्री पर की स्टडी

शोभित सोनी ने पहले चाय इंडस्ट्री पर स्टडी की। चाय के अलग अलग ब्रांड को कम्पेयर किया और चाय इंडस्ट्री के स्कोप को समझा। 
 

Image credits: our own
चाय टेस्टिंग में डिप्लोमा
Hindi

चाय टेस्टिंग में डिप्लोमा

शोभित सोनी ने बेंगलुरु से 'टी टेस्टिंग एंड ब्लेंडिंग में डिप्लोमा किया। टी टेस्टिंग सीखने के साथ यह भी जाना कि किस क्वालिटी के चाय अच्छी होती है। 

Image credits: our own
Hindi

मूवेबल टी शॉप पर 10 रुपये में कुल्हड़ वाली चाय

शोभित सोनी वापस आएं तो इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मूवेबल टी शॉप बनाई और 10 रुपये में कुल्हड़ की चाय बेचना शुरु कर दिया। 

Image credits: our own
Hindi

शुरु किया कुल्हड़ बनाने का काम

शोभित सोनी ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान ही कुल्हड़ बनाने की फैक्ट्री बनवानी शुरु कर दी। 

Image credits: our own
Hindi

40 से 42 कुल्हड़ मेकिंग प्लांट दे चुके हैं शोभित

शोभित सोनी अब तक पूरे देश में 40 से 42 जगहों पर कुल्हड़ मेकिंग प्लांट लगवा चुके हैं।

Image credits: our own
Hindi

शुरुआती दिनों में हुआ लाखों का नुकसान

शोभित सोनी को शुरुआती दिनों में लाखों रुपये का नुकसान हुआ, पर उन्होंने अपनी ​कमियों से सबक लेते हुए आगे काम जारी रखा।

Image credits: our own
Hindi

इन राज्य सरकारों के साथ कर रहे हैं काम

शोभित सोनी झारखंड और तमिलनाडु गवर्नमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

कम्प्यूटर इंजीनियर हैं शोभित सोनी

शोभित सोनी कम्प्यूटर इंजीनियर के साथ इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए भी हैं। 

Image credits: our own

जर्नलिस्ट से कैसे बनीं IPS, ये है प्रीति चंद्रा की सफलता की कहानी

जॉब छोड़ी,डोमेस्टिक वायलेंस सहा,Single Mom है शहर की टॉप मेकअप आर्टिस्ट

टूटते रिश्ते को सबीहा ने दिया सेकेंड चांस, आज हैं कामयाब सेक्स कोच

मुंबई की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए शंखनाद, देखिए अनोखा अभियान