Motivational News
अजमेर, राजस्थान के शोभित सोनी को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कुल्हड़ बनाने का आइडिया आया। तब डिस्पोजेबल गिलास का ज्यादा चलन नहीं था।
शोभित सोनी ने पहले चाय इंडस्ट्री पर स्टडी की। चाय के अलग अलग ब्रांड को कम्पेयर किया और चाय इंडस्ट्री के स्कोप को समझा।
शोभित सोनी ने बेंगलुरु से 'टी टेस्टिंग एंड ब्लेंडिंग में डिप्लोमा किया। टी टेस्टिंग सीखने के साथ यह भी जाना कि किस क्वालिटी के चाय अच्छी होती है।
शोभित सोनी वापस आएं तो इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मूवेबल टी शॉप बनाई और 10 रुपये में कुल्हड़ की चाय बेचना शुरु कर दिया।
शोभित सोनी ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान ही कुल्हड़ बनाने की फैक्ट्री बनवानी शुरु कर दी।
शोभित सोनी अब तक पूरे देश में 40 से 42 जगहों पर कुल्हड़ मेकिंग प्लांट लगवा चुके हैं।
शोभित सोनी को शुरुआती दिनों में लाखों रुपये का नुकसान हुआ, पर उन्होंने अपनी कमियों से सबक लेते हुए आगे काम जारी रखा।
शोभित सोनी झारखंड और तमिलनाडु गवर्नमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
शोभित सोनी कम्प्यूटर इंजीनियर के साथ इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए भी हैं।