News
रक्षाबंधन और लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की है। इस फैसले से जनता को महंगाई से राहत मिली है।
सरकार के इस फैसले का लाभ सभी घरेलू 33 करोड़ गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को होगा।
उज्जला स्कीम को पहले 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब 200 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा।
उज्ज्वला कस्टमर्स के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
200 रुपये की सब्सिडी सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलेगी। कमर्शियल सिलेंडर पर फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी।
नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है जो कम होकर 903 रुपये हो जाएगी।
अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में सरकार ने सिलेंडर के दामों को कर जनता को महंगाई से राहत दी है। जिसे मोदी सरकार के मास्ट स्ट्रोक पर देखा जा रहा है।