लोकसभा चुनाव से पहले MODI सरकार का मास्टरस्ट्रोक, सस्ती हुई LPG गैस

News

लोकसभा चुनाव से पहले MODI सरकार का मास्टरस्ट्रोक, सस्ती हुई LPG गैस

Image credits: twitter
<p>रक्षाबंधन और लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की है। इस फैसले से जनता को महंगाई से राहत मिली है।</p>

LPG सिलेंडर सस्ता होने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी ?

रक्षाबंधन और लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की है। इस फैसले से जनता को महंगाई से राहत मिली है।

Image credits: Getty
<p>सरकार के इस फैसले का लाभ सभी घरेलू  33 करोड़ गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को होगा। </p>

किसे मिलेगा सरकार के फैसले का लाभ ?

सरकार के इस फैसले का लाभ सभी घरेलू  33 करोड़ गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को होगा। 

Image credits: Getty
<p>उज्जला स्कीम को पहले 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब 200 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा।</p>

उज्जवला स्कीम के तहत मिलती रहेगी सब्सिडी ?

उज्जला स्कीम को पहले 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब 200 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा।

Image credits: Getty

अन्य ग्राहकों को कितनी मिलेगी सब्सिडी ?

उज्ज्वला कस्टमर्स के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

Image credits: Getty

क्या कमर्शियल गैस सिलेंडर पर भी लाभ ?

200 रुपये की सब्सिडी सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलेगी। कमर्शियल सिलेंडर पर फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी।

Image credits: Getty

अब कितने का हुआ LPG सिलेंडर ?

 नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है जो कम होकर 903 रुपये हो जाएगी।

Image credits: Getty

चुनाव से पहले मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक

अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में सरकार ने सिलेंडर के दामों को कर जनता को महंगाई से राहत दी है। जिसे मोदी सरकार के मास्ट स्ट्रोक पर देखा जा रहा है।

Image credits: twitter

भाई साहब ! हटा दीजिये जातिसूचक स्टीकर वरना जाना पड़ेगा जेल

ये लड़का मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर कमा रहा लाखों रुपये

जर्नलिस्ट से कैसे बनीं IPS, ये है प्रीति चंद्रा की सफलता की कहानी

जॉब छोड़ी,डोमेस्टिक वायलेंस सहा,Single Mom है शहर की टॉप मेकअप आर्टिस्ट