News

सामने से ऐसा दिखेगा राम मंदिर, ट्रस्ट ने जारी की अद्भुत तस्वीरें

Image credits: twitter

राम मंदिर की विहंगम तस्वीरें

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण जोरो-शोरो से चल रहा है। इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर की विहंगम तस्वीरें जारी की है।

Image credits: twitter

सामने से कैसा दिखेगा राम मंदिर ?

राम मंदिर सामने से दिखने पर काफी खूबसूरत लग रहा है। साथ ही इसकी लंबाई और चौड़ाई भी काफी ज्यादा है।

Image credits: twitter

इतना ऊंचा होगा राम मंदिर का प्रथम तल

मंदिर के भूतल पर पूर्व और पश्चिम दिशा में लंबाई 380 फीट है तथा उत्तर और दक्षिण दिशा में चौड़ाई 250 फीट होगी। 

Image credits: twitter

तीन मंजिला होगा राम मंदिर

राम मंदिर भूतल के साथ तीन मंजिल का होने वाला है। मंदिर की कुल ऊंचाई 392 फीट होगी जिसमें भूतल 166 फीट, प्रथम तल 144 फीट और द्वितीय तल 82 फीट ऊंचा होगा।

Image credits: twitter

आप भी देखिए राम मंदिर निर्माणकार्य का ये वीडियो

Credits: others

राम भक्तों के लिए परिक्रमा मार्ग का निर्माण

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रांगण क्षेत्र समेत कुल 8 एकड़ भूमि में एक आयताकार दो मंजिला परिक्रमा मार्ग परकोटे का भी निर्माण हो रहा है।

Image credits: Getty

कब है ‘राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा' समारोह ?

‘राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह' अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। इसके लिए जनवरी की 21, 22 और 23 जनवरी की तारीखें तय की गई हैं।
 

Image credits: twitter

25 हजार धर्मगुरुओं को किया जाएगा आमांत्रित

मंदिर प्रशासन 136 सनातन परंपराओं के 25 हजार से अधिक धर्मगुरुओं को आमंत्रित करने की योजना तैयार कर रहा है। 

Image credits: twitter

ट्रस्ट की ओर से भक्तों को कराया जाएगा भोजन

ट्रस्ट राम जन्मभूमि के अभिषेक समारोह के लिए आने वाले भक्तों को लगभग एक महीने तक मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।

Image credits: Getty
Find Next One