News
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण जोरो-शोरो से चल रहा है। इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर की विहंगम तस्वीरें जारी की है।
राम मंदिर सामने से दिखने पर काफी खूबसूरत लग रहा है। साथ ही इसकी लंबाई और चौड़ाई भी काफी ज्यादा है।
मंदिर के भूतल पर पूर्व और पश्चिम दिशा में लंबाई 380 फीट है तथा उत्तर और दक्षिण दिशा में चौड़ाई 250 फीट होगी।
राम मंदिर भूतल के साथ तीन मंजिल का होने वाला है। मंदिर की कुल ऊंचाई 392 फीट होगी जिसमें भूतल 166 फीट, प्रथम तल 144 फीट और द्वितीय तल 82 फीट ऊंचा होगा।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रांगण क्षेत्र समेत कुल 8 एकड़ भूमि में एक आयताकार दो मंजिला परिक्रमा मार्ग परकोटे का भी निर्माण हो रहा है।
‘राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह' अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। इसके लिए जनवरी की 21, 22 और 23 जनवरी की तारीखें तय की गई हैं।
मंदिर प्रशासन 136 सनातन परंपराओं के 25 हजार से अधिक धर्मगुरुओं को आमंत्रित करने की योजना तैयार कर रहा है।
ट्रस्ट राम जन्मभूमि के अभिषेक समारोह के लिए आने वाले भक्तों को लगभग एक महीने तक मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।