Motivational News

किसानों की मुश्किलें दूर कर रहे गांव के इस लड़के के इनोवेशन

Image credits: our own

कम उम्र में खेती किसानी में शुरु कर दी पिता की मदद

मध्य प्रदेश के राजपाल सिंह नरवरिया ने कम उम्र में ही खेती किसानी में पिता की मदद करनी शुरु कर दी। इसकी वजह से उनकी पढ़ाई ​बीच में ही छूट गई।

Image credits: our own

चाचा की मोटर बोरवेल में गिरी, इक्विपमेंट बनाकर निकाली

राजपाल सिंह नरवरिया के चाचा की मोटर बोरवेल में गिर गई तो उन्होंने इक्विपमेंट बनाकर उसे बाहर निकाली।
 

Image credits: our own

यहीं से हुई इनोवेशन की शुरुआत

उस घटना के बाद राजपाल सिंह नरवरिया ने इनोवेशन की शुरुआत कर दी। 

Image credits: our own

करने लगे किसानों की समस्याएं हल

राजपाल नरवरिया फिर किसानों की समस्याएं हल करने लगे। किसी समस्या में लोग उन्हें तलाशते थे।

Image credits: our own

बनाई कम्बाइन हार्वेस्टर, कीमत मार्केट से काफी कम

राजपाल नरवरिया ने कम्बाइन हार्वेस्टर बनाई। जिसकी मार्केट में कीमत काफी कम है। 

Image credits: our own

4.5 लाख में हो जाती है तैयार

राजपाल की बनाई गई कम्बाइन हार्वेस्टर 4.5 लाख में तैयार हो जाती है, जबकि मार्केट में कम्बाइन हार्वेस्टर 25 से 30 लाख में मिलती है। 

Image credits: our own

नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड, जगजीवन राम अभिनव किसान पुरस्कार भी

राजपाल सिंह नरवरिया को उनके इनोवेशन के लिए साल 2017 में राष्ट्रपति द्वारा नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड मिला और साल 2019 में जगजीवन राम अभिनव किसान पुरस्कार से नवाजा गया।

Image credits: our own

किसानों की लागत में 70 फीसदी तक बचत

राजपाल नरवरिया के बनाए इक्विपमेंट से किसानों की लागत में 70 फीसदी तक की कमी आती है। 
 

Image credits: our own

ये इक्विपमेंट भी बनाएं

राजपाल एग्रीकल्चर इक्विपमेंट के इनोवेशन करते रहें। इको फ्रेंडली प्रो-ट्रे मेकिंग मशीन, व्हील स्प्रेयर, वॉटर लिफ्टिंग पम्प, हाईटेक रिपर और रोप मेकिंग मशीन बनाई। 

Image credits: our own

अब तक कर चुके हैं 20 आविष्कार

राजपाल सिंह नरवरिया अब तक 20 आविष्कार कर चुके हैं।

Image credits: our own
Find Next One