राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे आडवाणी, ये है वजह
advani 7
news Jan 22 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:social media
Hindi
राम मंदिर निर्माण के लिए किया था संघर्ष
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन और निर्माण को लेकर काफी संघर्ष किया था।
Image credits: social media
Hindi
ठंड के कारण राम मंदिर उद्घाटन में नहीं आएंगे आडवाणी
तेज ठंड के कारण राम मंदिर उद्घाटन में लाल कृष्ण आडवाणी के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
आडवाणी के अयोध्या आने की थी पूरी तैयारी लेकिन
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में आने की काफी इच्छा थी और तैयारी भी लेकिन ठंड और तबीयत को देखते हुए रद्द करनी पड़ी यात्रा।
Image credits: social media
Hindi
डॉक्टरों ने यात्रा न करने की दी हिदायत
लाल कृष्ण आडवाणी को डॉक्टरों को इस भीषण ठंड में यात्रा न करने की हिदायत दी है। ऐसे में उनके अयोध्या आने की यात्रा रद्द कर दी गई है।
Image credits: social media
Hindi
आडवाणी के आह्वान पर भागलपुर से अयोध्या गए थे कारसेवक
सूत्रों की माने त आडवाणी के आह्ववान पर कारसेवकों का एक जत्था भागलपुर बिहार से राम मंदिर आंदोलन में शामिल होने गया था।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के नायक थे आडवाणी
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के नायक थे। आज राम मंदिर के उद्घाटन में ही जाने से वह चूक गए हैं।