भूकंप आए या बवंडर राम मंदिर पर नहीं होगा असर, ये है कारण
news Jan 21 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:social media
Hindi
22 जनवरी को राम मंदिर का होगा उद्घाटन
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
Image credits: social media
Hindi
मकराना के मार्बल से बना अयोध्या राम मंदिर
अयोध्या राम मंदिर का निर्माण मकराना के मार्बल से हुआ है। मार्बल स ही मंदिर का गर्भगृह तैयार किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
2500 साल तक नहीं पड़ेगा असर, भूकंप भी होगा बेअसर
अयोध्या राम मंदिर निर्माण इस प्रकार से किया गया है कि 2500 साल तक इस पर किसी प्रकार की प्रकृतिक आपदा का असर नहीं पड़ेगा।
Image credits: social media
Hindi
आईआईटी रुड़की ने किया था डिजाइन में बदलाव
आईआईटी रुड़की की ओर से प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए राम मंदिर के डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया था। ऐसे में इस पर नैचुरल डिजास्टर का असर नहीं पड़ेगा।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या राम मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल
अयोध्या राम मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल रखा गया है ताकि भविष्य में कोई विवाद न खड़ा हो। टाइम कैप्सूल में मंदिर के अस्तित्व से जुड़े कई सारे दस्तावेज और निशानियां होंगी।
Image credits: social media
Hindi
टाइम कैप्सूल की ये है खासियत
टाइम कैप्सूल एक मेटल का कैप्सूल कंटेनर होता है। यह एल्युमिनियम, स्टील या तांबे का बनता है। इसमें तांबे की मात्रा अधिक होती है ताकि जंग न लगे।