रामभक्तों का इंतजार खत्म हो गया। कुछ क्षणों बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में इस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए खास तैयारियां की गई है।
देशवासियों को कलयुग में त्रेतायुग का एहसास कराने के लिए योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की है। ऐसे में हर देशवासी के लिए ये पल बेहद खास होगा।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आरती के दौरान सभी अतिथियों के हाथ में घंटी जो वे आरती के वक्त बजाएंगे। कल्पना मात्र से ये क्षत्र आलौकिक है।
प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम अविस्मरणीय होगा। इसलिए आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर पूरी रामनगरी में पुष्पवर्षा करेंगे। ऐसा प्रतीत होता है मानों देवता खुद अयोध्या आएंगे।
राम मंदिर परिसर में 50 कलाकार अलग-अलग भारतीर वाद्यों का वादन करेंगे। आरती के दौरान घंटियों की ध्वनि,पुष्पवर्षा और वादन मन को प्रफुल्लित करता है।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपर 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी 84 सेकंड के शुभ मू्हूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दौरान वह रामलला को काजल भी लगाएंगे।