News

VIP बजाएंगे घंटी,लगातार पुष्प वर्षा,ऐसा होगा राम मंदिर का नजारा

Image credits: Our own

खत्म हुआ इंतजार आ गए राम

रामभक्तों का इंतजार खत्म हो गया। कुछ क्षणों बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में इस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए खास तैयारियां की गई है।

Image credits: our own

कलयुग में त्रेतायुग का आभास

देशवासियों को कलयुग में त्रेतायुग का एहसास कराने के लिए योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की है। ऐसे में हर देशवासी के लिए ये पल बेहद खास होगा।

Image credits: our own

अतिथि बजाएंगे घंटी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आरती के दौरान सभी अतिथियों के हाथ में घंटी जो वे आरती के वक्त बजाएंगे। कल्पना मात्र से ये क्षत्र आलौकिक है।

Image credits: instagram

राम मंदिर पर होगी पुष्पवर्षा

प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम अविस्मरणीय होगा। इसलिए आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर पूरी रामनगरी में पुष्पवर्षा करेंगे। ऐसा प्रतीत होता है मानों देवता खुद अयोध्या आएंगे। 
 

Image credits: instagram

अलग-अलग वाद्यों का वादन

राम मंदिर परिसर में 50 कलाकार अलग-अलग भारतीर वाद्यों का वादन करेंगे। आरती के दौरान घंटियों की ध्वनि,पुष्पवर्षा और वादन मन को प्रफुल्लित करता है।

Image credits: our own

दोपहर में होगी राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपर 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक रहेगा।
 

Image credits: instagram

84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में पूजा

प्रधानमंत्री मोदी 84 सेकंड के शुभ मू्हूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दौरान वह रामलला को काजल भी लगाएंगे।  

Image credits: our own

रेत पर बनाई श्रीराम की अद्भुत आकृति, सीएम योगी भी हुए मुरीद

प्राण प्रतिष्ठा से पहले जानें राम मंदिर से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Exclusive: हो जाएगा उद्धार,अगर देख ली राम मंदिर की 20 आलौकिक तस्वीरें

भूकंप आए या बवंडर राम मंदिर पर नहीं होगा असर, ये है कारण