News

रामलला का दिव्य स्वरूप कर देगा सम्मोहित,देखें प्राण प्रतिष्ठा की फोटो

Image credits: our own

अयोध्या में पधारे श्री राम भगवन

500 सालों से जिस आलौकिक क्षण का इतंजार हर रामभक्त को था। वो आ चुका है। अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर गृभगृह में प्राण प्रतिष्ठा। सज-धजकर रामलला मनमोहक लग रहे हैं। 

Image credits: x

चांदी का छत्र लेकर गृभगृह में पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गृभगृह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलला को झुककर प्रणाम किया। उन्होंने भारतीय परिधान पहना हुआ था। 

Image credits: social media

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के गवाह बने 6 हजार अतिथि

6 हजार अतिथि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बनें। नीता अंबानी पति मुकेश और बेटे-बहू आकाश-श्लोका संग पहुची। वही बॉलीवुड से साउथ के स्टार्स भी समारोह में शामिल हुए।

Image credits: x

गृभगृह में प्रधानमंत्री ने की पूजा

शंख के घोष, पुप्षवर्षा और घंटियों की ध्वनि के पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की आरती उतारी। इस दौैरान उन्होंने रामलला को साष्टांग प्रणाम भी किया। 

Image credits: x

पीएम मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत

गृभगृह में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। वहीं रामलला के दिव्य रूप हर किसी का मन मोह लिया।

Image credits: x

पीएम मोदी बोले भाव-विभोर करने वाला क्षण

 प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट किया और कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का क्षण भाव-विभोर करने वाला है। 

 

Image credits: x

राममयी हुई अयोध्या, उत्सव का माहौल

500 वर्षों बाद रामलला अपनी नगरी अयोध्या लौटे हैं। जहां उत्सव का माहौल है। हर जगह उत्सव का माहौल है। इस अकल्पनीय,अविस्मरणीय,अद्भुत क्षण को देख हर मन प्रफुल्लित है।

Image credits: x
Find Next One