News
500 सालों से जिस आलौकिक क्षण का इतंजार हर रामभक्त को था। वो आ चुका है। अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर गृभगृह में प्राण प्रतिष्ठा। सज-धजकर रामलला मनमोहक लग रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गृभगृह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलला को झुककर प्रणाम किया। उन्होंने भारतीय परिधान पहना हुआ था।
6 हजार अतिथि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बनें। नीता अंबानी पति मुकेश और बेटे-बहू आकाश-श्लोका संग पहुची। वही बॉलीवुड से साउथ के स्टार्स भी समारोह में शामिल हुए।
शंख के घोष, पुप्षवर्षा और घंटियों की ध्वनि के पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की आरती उतारी। इस दौैरान उन्होंने रामलला को साष्टांग प्रणाम भी किया।
गृभगृह में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। वहीं रामलला के दिव्य रूप हर किसी का मन मोह लिया।
प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट किया और कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का क्षण भाव-विभोर करने वाला है।
500 वर्षों बाद रामलला अपनी नगरी अयोध्या लौटे हैं। जहां उत्सव का माहौल है। हर जगह उत्सव का माहौल है। इस अकल्पनीय,अविस्मरणीय,अद्भुत क्षण को देख हर मन प्रफुल्लित है।