News
अयोध्या स्थित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी ने की। इस दौरान उन्होंनेरामलला के दिव्य स्वरूप की पूजा-अर्चना की। पीएम के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।
राम मंदिर के गृभगृह में प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। वह 22 जनवरी को निर्जला व्रत थे।
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री मोदी 11 दिनों से यम नियमों का पालन कर रहे थे। 22 जनवरी को उनका निर्जला व्रत था। उन्होंने पंचामृत पीकर उपवास तोड़ा।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद स्वामी गोविंददेव ने अपने हाथों से पीएम मोदी को पंचामृत करवाकर उनका व्रत खुलाया।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ने कठोर तप किया। उन्होंने अनुष्ठान के लिए अन्न और जल का त्याग कर दिया था। वह फल और नारियल का सेवन कर रहे थे।
यम नियम के तहत पीएम मोदी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बिस्तर का त्याग कर दिया था। वह दिल्ली की सर्दी में जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे थे।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंच पर पीएम मोदी से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें हाथ जोड़कर प्राम किया। वहीं पीएम मोदी भी उन्हें प्रणाम करते नजर आएं।