News

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे?

Image credits: Instagram

पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सभी को संंबोधित करेंगे।

Image credits: Our own

रामलला की प्रतिमा के खोलेंगे नेत्र आवरण

पीएम मोदी रामलला की प्रतिमा के नेत्र आवरण खोलेंगे। उस दरम्यान प्रतिमा को पवित्र नदियों के जल से स्नान भी कराया जाएगा।

Image credits: social media

स्वर्ण सिंहासन पर बैठेंगे रामलला

रामलला की अचल मूर्ति स्वर्ण सिंहासन के कमल आसन पर विराजमान होगी। दोनों प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना होगी।

Image credits: social media

पूजा नियम के अनुशासन मानेंगे पीएम मोदी

नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि पीएम मोदी पूजा नियम के अनुशासन मानेंगे। व्रत रखना होगा तो व्रत रखेंगे। गर्भगृ​ह में पूजन करेंगे।

Image credits: Instagram

पांच मंडपों में से तीन में साधु-संतों के बैठने का अरेंजमेंट

 

राम मंदिर के निर्मित 5 मंडपों में से 3 में साधु-संतों के बैठने का अरेंजमेंट होगा। दो मंडपों में कुर्सियां लगी होंगी।

Image credits: x

प्रवेश द्वार पर 7 हजार कुर्सियां

राम मंदिर के परकोटा के एंट्री गेट पर लगभग 7 हजार कुर्सियां लगेंगी। पीएम मोदी गर्भगृह से निकलने के बाद मेहमानों से रूबरू होंगे।

Image credits: Our own

देश के चारो कोनों से आए आचार्य डालेंगे आहुतियां

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से आए आचार्य आहुतियां डालेंगे। इंडोनेशियाई रुद्राक्ष की 141 मालाओं से मंत्रों का जाप ​होगा।

Image credits: x

नौकरी के लिए खाई ठोकरें,अब 800 करोड़ की कंपनी की मालकिन बनी ये महिला

जुलाई के पहले हफ्ते मे हो सकती है NEET-PG परीक्षा!जाने रजिस्ट्रेशन डेट

राम मंदिर के एनसाइक्‍लोपीडिया क्‍यों कहे जाते हैं चंपत राय?

राम मंदिर उद्घाटन का बूथ स्तर तक लाइव प्रसारण, क्या है बीजेपी का प्लान