News
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सभी को संंबोधित करेंगे।
पीएम मोदी रामलला की प्रतिमा के नेत्र आवरण खोलेंगे। उस दरम्यान प्रतिमा को पवित्र नदियों के जल से स्नान भी कराया जाएगा।
रामलला की अचल मूर्ति स्वर्ण सिंहासन के कमल आसन पर विराजमान होगी। दोनों प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना होगी।
नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि पीएम मोदी पूजा नियम के अनुशासन मानेंगे। व्रत रखना होगा तो व्रत रखेंगे। गर्भगृह में पूजन करेंगे।
राम मंदिर के निर्मित 5 मंडपों में से 3 में साधु-संतों के बैठने का अरेंजमेंट होगा। दो मंडपों में कुर्सियां लगी होंगी।
राम मंदिर के परकोटा के एंट्री गेट पर लगभग 7 हजार कुर्सियां लगेंगी। पीएम मोदी गर्भगृह से निकलने के बाद मेहमानों से रूबरू होंगे।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से आए आचार्य आहुतियां डालेंगे। इंडोनेशियाई रुद्राक्ष की 141 मालाओं से मंत्रों का जाप होगा।
नौकरी के लिए खाई ठोकरें,अब 800 करोड़ की कंपनी की मालकिन बनी ये महिला
जुलाई के पहले हफ्ते मे हो सकती है NEET-PG परीक्षा!जाने रजिस्ट्रेशन डेट
राम मंदिर के एनसाइक्लोपीडिया क्यों कहे जाते हैं चंपत राय?
राम मंदिर उद्घाटन का बूथ स्तर तक लाइव प्रसारण, क्या है बीजेपी का प्लान