Hindi

राम मंदिर के एनसाइक्‍लोपीडिया क्‍यों कहे जाते हैं चंपत राय?

Hindi

केमिस्ट्री के प्रोफेसर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बिजनौर के एक डिग्री कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफेसर थे।

Image credits: Social Media
Hindi

जेल में रहे 18 महीने

चंपत राय कॉलेज में पढ़ा रहे थे, तभी पुलिस पहुंची। कहा-बच्चों को पढ़ाकर थाने आ जाऊंगा। फिर थाने पहुंचे और 18 महीने जेल में रहे।
 

Image credits: Social Media
Hindi

पिता को देखकर RSS में शामिल हुए चंपत राय

चंपत राय के पिता रामेश्वर शुरुआती दिनों से ही आरएसएस से जुड़े थे। उन्हीं को देखकर वह भी आरएसएस में शामिल हुए।

Image credits: x
Hindi

सरकारी नौकरी छोड़ राम मंदिर आंदोलन में हुए शामिल

आपातकाल खत्म होने के बाद चंपत राय जेल से रिहा हुए तो सरकारी नौकरी से रिजाइन कर दिया। संघ प्रचारक बन गए। 

Image credits: x
Hindi

घर-घर जाकर जगाई आंदोलन की अलख

संघ ने चंपत को राम मंदिर आंदोलन की जिम्मेदारी सौंपी तो घर-घर जाकर राम मंदिर आंदोलन के लिए युवाओं की फौज खड़ी की।

Image credits: x
Hindi

इकट्ठा किए इतने डाक्यूमेंटस कि पन्नों से भर गया घर

अयोध्या विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद चंपत ने राम मंदिर से जुड़े इतने डाक्यूमेंट्स इकट्ठा किए कि उनका घर पन्नों से भर गया।

Image credits: x
Hindi

राम काज में ऐसा उलझे शादी तक नहीं

चंपत राय ​राम मंदिर आंदोलन को लेकर ऐसा उलझे कि उन्होंने शादी तक नहीं की।

Image credits: x
Hindi

प्यार से लोग कहते हैं रामलला का पटवारी

चंपत राय ने अपना पूरा जीवन राम लला के चरणों में गुजार दिया। प्यार से लोग उन्हें रामलला का पटवारी भी कहते हैं।

Image credits: x

राम मंदिर उद्घाटन का बूथ स्तर तक लाइव प्रसारण, क्या है बीजेपी का प्लान

इस लड़के ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, सबसे कम्र उम्र का विस्फोटक बल्लेबाज

जानिए किस वजह से AR Rahman हिंदू से बन गए मुसलमान?

देखिए राम मंदिर इनविटेशन कार्ड का फर्स्ट लुक, जानिए खास बातें