News

राम मंदिर के एनसाइक्‍लोपीडिया क्‍यों कहे जाते हैं चंपत राय?

Image credits: x

केमिस्ट्री के प्रोफेसर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बिजनौर के एक डिग्री कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफेसर थे।

Image credits: Social Media

जेल में रहे 18 महीने

चंपत राय कॉलेज में पढ़ा रहे थे, तभी पुलिस पहुंची। कहा-बच्चों को पढ़ाकर थाने आ जाऊंगा। फिर थाने पहुंचे और 18 महीने जेल में रहे।
 

Image credits: Social Media

पिता को देखकर RSS में शामिल हुए चंपत राय

चंपत राय के पिता रामेश्वर शुरुआती दिनों से ही आरएसएस से जुड़े थे। उन्हीं को देखकर वह भी आरएसएस में शामिल हुए।

Image credits: x

सरकारी नौकरी छोड़ राम मंदिर आंदोलन में हुए शामिल

आपातकाल खत्म होने के बाद चंपत राय जेल से रिहा हुए तो सरकारी नौकरी से रिजाइन कर दिया। संघ प्रचारक बन गए। 

Image credits: x

घर-घर जाकर जगाई आंदोलन की अलख

संघ ने चंपत को राम मंदिर आंदोलन की जिम्मेदारी सौंपी तो घर-घर जाकर राम मंदिर आंदोलन के लिए युवाओं की फौज खड़ी की।

Image credits: x

इकट्ठा किए इतने डाक्यूमेंटस कि पन्नों से भर गया घर

अयोध्या विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद चंपत ने राम मंदिर से जुड़े इतने डाक्यूमेंट्स इकट्ठा किए कि उनका घर पन्नों से भर गया।

Image credits: x

राम काज में ऐसा उलझे शादी तक नहीं

चंपत राय ​राम मंदिर आंदोलन को लेकर ऐसा उलझे कि उन्होंने शादी तक नहीं की।

Image credits: x

प्यार से लोग कहते हैं रामलला का पटवारी

चंपत राय ने अपना पूरा जीवन राम लला के चरणों में गुजार दिया। प्यार से लोग उन्हें रामलला का पटवारी भी कहते हैं।

Image credits: x
Find Next One