News

इस लड़के ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, सबसे कम्र उम्र का विस्फोटक बल्लेबाज

Image credits: x

सबसे कम उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का कीर्तिमान

बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू कर इतिहास रच दिया है। 

Image credits: x

12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे

वैभव सूर्यवंशी महज 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी 2023-24 मैच में खेलने उतरे। पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में जौहर दिखाया।

Image credits: x

बिहार टीम में मिली जगह

वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी में बिहार टीम की तरफ से ओपन बैट्समैन के रूप में खेलने उतरे।

Image credits: x

सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र में किया डेब्यू

सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Image credits: x

बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं। झारखंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 128 गेंद पर 151 रन बनाए थे।

Image credits: x

बांग्लादेश व इंग्लैंड के विरूद्ध कर चुके हैं प्रति​निधित्व

वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश व इंग्लैंड के खिलाफ टीम की अगुवाई भी कर चुके हैं।  

Image credits: x

48 शतक और 3 दोहरा शतक का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने 2022-23 में जिला से लेकर राज्य स्तर तक 48 शतक और 3 दोहरा शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है।

Image credits: x

जानिए किस वजह से AR Rahman हिंदू से बन गए मुसलमान?

देखिए राम मंदिर इनविटेशन कार्ड का फर्स्ट लुक, जानिए खास बातें 

अयोध्या राम मंदिर में क्या होगी दर्शन-पूजन की टाइमिंग? जानिए खास बात

राजस्थान में हर दिन 4.80 लाख टूरिस्ट, ये 3 फेमस मंदिर पहली पंसद