News
जिस पल का इंतजार रामभक्तों को सालों से था आखिरकार वो आ गया। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। तैयारियों के साथ सुरक्षा के भी इंतजाम है।
प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी समेत बड़ी-बड़ी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। ऐसे में सुरक्षा के लिए लिहाज से भी अयोध्या को सुरक्षा कवच में तब्दील कर दिया गया है।
अयोध्या की सुरक्षा इतनी टाइट है की कोई बिना इजाजत के परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सुरक्षा में ब्लैक कमांडो,ड्रोन और बख्तरबंद गाड़ियों की मदद ली जा रही है।
रामनगरी के हर चौराहे पर पुलिस के साथ कमांडो तैनात हैं। जो अयोध्यावासियों के भी ID चेक उन्हें आगे जाने की अनुमति दे रहे हैं। अयोध्या में कई जिलों की पुलिस फोर्स मौजूद है।
अयोध्या की सुरक्षा का जिम्मा 3 DIG,17IPS,100PCS,320 इंस्पेक्टर,800 सब इंस्पेक्टर और 100 हजार से ज्यादा कास्टेबलों को सौंपा गया है। शहर को 2 जोन में बांटा गया।
अयोध्या में रेड जोन में पीएसी की 4 तो यलो जोन में 7 बटालियन तैनात की गई है। इसके अलावा सुरक्षा ऐजंसिया भी अयोध्या की सुरक्षा पर नजर बनाएं हुए हैं।
राम मंदिर की सुरक्षा में CRPF के जवान तैनात है। शहर की कानून व्यवस्था में यूपी पुलिस के साथ जवानों की तैनानी है। इसके साथ ड्रोन के माध्यम से भी पूरे शहर में नजर रखी जा रही है।