News

7 लेयर में राम मंदिर की सुरक्षा,अभेद्य अयोध्या का 'सुरक्षा कवच'

Image credits: Freepik

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी

जिस पल का इंतजार रामभक्तों को सालों से था आखिरकार वो आ गया। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। तैयारियों के साथ सुरक्षा के भी इंतजाम है।

Image credits: social media

अयोध्या में तैयार हुआ सुरक्षा कवच

प्राण प्रतिष्ठा  में पीएम मोदी समेत बड़ी-बड़ी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। ऐसे में सुरक्षा के लिए लिहाज से भी अयोध्या को सुरक्षा कवच में तब्दील कर दिया गया है।

Image credits: Our own

अभेद्य किले में तब्दील अयोध्या

अयोध्या की सुरक्षा इतनी टाइट है की कोई बिना इजाजत के परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सुरक्षा में ब्लैक कमांडो,ड्रोन और बख्तरबंद गाड़ियों की मदद ली जा रही है।
 

Image credits: google

चप्पे-चप्पे पर तैनात कमांडों

रामनगरी के हर चौराहे पर पुलिस के साथ कमांडो तैनात हैं। जो अयोध्यावासियों के भी ID चेक उन्हें आगे जाने की अनुमति दे रहे हैं। अयोध्या में कई जिलों की पुलिस फोर्स मौजूद है।

Image credits: Twitter

3 DIG,17 IPS की तैनाती

अयोध्या की सुरक्षा का जिम्मा 3 DIG,17IPS,100PCS,320 इंस्पेक्टर,800 सब इंस्पेक्टर और 100 हजार से ज्यादा कास्टेबलों को सौंपा गया है। शहर को 2 जोन में बांटा गया।
 

Image credits: x

रेड और यलो जोन में सुरक्षा

अयोध्या में रेड जोन में पीएसी की 4 तो यलो जोन में 7 बटालियन तैनात की गई है। इसके अलावा सुरक्षा ऐजंसिया भी अयोध्या की सुरक्षा पर नजर बनाएं हुए हैं।
 

Image credits: x

मंदिर की सुरक्षा में CRPF के जवान

 

राम मंदिर की सुरक्षा में CRPF के जवान तैनात है। शहर की कानून व्यवस्था में यूपी पुलिस के साथ जवानों की तैनानी है। इसके साथ ड्रोन के माध्यम से भी पूरे शहर में नजर रखी जा रही है। 
 

Image credits: x
Find Next One