News
बिहार में राजनीतिक संकट के बीच गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की टी पार्टी में सीएम नीतीश कुमार 50 मिनट रहें, पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं दिखे।
पटना में एक तरफ सीएम हाउस पर नीतीश कुमार तो राबड़ी आवास में लालू प्रसाद ने अपने दल के नेताओं के साथ बैठक की।
बीजेपी भी इस राजनीतिक संकट के बीच एक्टिव दिख रही है। शनिवार शाम 4 बजे विधायक दल और कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है।
राजद विधायक दल की बैठक भी शनिवार को होने की संभावना है। बैठक के बाद राजद गवर्नर के सामने अपने विधायकों के परेड की तैयारी में है।
26 जनवरी के कार्यक्रम में नीतीश-तेजस्वी करीबन डेढ़ घंटे सााथ रहें। पर उनके बीच कोई बात नहीं हुई।
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से फोन करके मिलने का समय मांगा था। यकीन नहीं हो रहा फिर वह बीजेपी के साथ जा रहें।
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा है कि पार्टी कई विकल्पों पर विचार कर रही है। सीएम को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पार्टी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
राबड़ी आवास पर हुई बैठक से निकले पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो ऐतिहासिक पुरुष हैं, वह इतिहास बनाएंगे।
उधर, जदूय विधायक दल की बैठक 28 जनवरी को सुबह 10 बजे 1 अन्ने मार्ग पर बुलाई गई है। सीएम नीतीश कुमार अध्यक्षता करेंगे।
बीजेपी सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि सियासत में बंद दरवाजे संभावनाओं के आधार पर खुल भी सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व का फैसला मान्य होगा।