News

Republic Day: बुलेट पर खड़े होकर सैल्यूट...दिखे ऐसे करिश्माई नजारे

Image credits: x

मुख्य मेहमान मैक्रों के साथ बग्घी से पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति मुर्मू गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इमैनुएल मैक्रों के साथ बग्घी से कर्तव्यपथ पर पहुंची। 

Image credits: x

बीएसएफ महिला जवानों का शानदार प्रदर्शन

रिपब्लिक डे परेड में कर्तव्यपथ पर बीएसएफ की महिला जवानों का शानदार प्रदर्शन देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

Image credits: x

मोटरसाइकिल पर सैल्यूट का करिश्मा

रिपब्लिक डे परेड में कर्तव्यपथ पर असिस्टेंट कमांडेंट सीमा नाग ने मोटरसाइकिल पर ही सैल्यूट कर करिश्मा दिखाया।

Image credits: x

राफेल लड़ाकू विमान का प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस पर राफेल विमान ने विजय फॉर्मेशन, बजरंग फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया।

Image credits: x

वायुसेना के प्रचंड फॉर्मेशन ने जीता लोगों का दिल

गणतंत्र दिवस पर वायुसेना ने अमृत फार्मेशन, भीम फार्मेशन, नेत्र और अर्जन फार्मेशन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Image credits: x

फ्रांस के जवानों का दस्ता भी

गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्यपथ पर फ्रांस के जवानों का दस्ता भी शामिल हुआ।

Image credits: x

पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और सीडीएस भी शामिल

गणतंत्र दिवस के परेड समारोह में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के चीफ और सीडीएस भी मौजूद थे।
 

Image credits: x

मार्चिंग दस्ता और घातक टैंक

रिपब्लिक डे के परेड में कर्तव्य पथ पर टी-90 भीष्म टैंक और मार्चिंग दस्ते ने सुप्रीम कमांडर को सलामी दी।

Image credits: x

हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा

समारोह की शुरुआत में हेलीकाप्ट से पुष्प वर्षा की गई।

Image credits: x

Republic Day 2024:जमीं से आसमां तक भारत की गूंज,देखें परेड की फोटो

देश के इस बड़े राज्य को अब तक नहीं मिला भारत रत्न

मिशन 2024 से पहले नीतीश कुमार का खेला,थामा NDA का दामन

हिंदू मंदिर के 32 प्रमाण ! ज्ञानव्यापी पर ASI की रिपोर्ट