News
IASऑफिसर अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। वे गुजरात इलेक्शन में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कर के आगे फोटो खींच कर सुर्खियों में आए थे।
यूपी कैडर के 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह जौनपुर के रहने वाले हैं उन्हें पहली पोस्टिंग झांसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर मिली थी।
अभिषेक को 2014 में निलंबित किया गया। 2015 में वह दिल्ली सरकार में प्रति नियुक्ति पर चले गए। उन्होंने मेडिकल लीव ली और लंबे समय तक वापस न आने पर उन्हें दोबारा UP भेज दिया गया।
अभिषेक सिंह एक्टिंग के शौकीन है इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर उनके 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल इस वक्त बांदा जिले की DM हैं। UPSC की तैयारी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और 2012 में दोनों ने शादी कर ली।
आब्जर्वर के तौर पर फोटो खींचने पर उन्हें चुनाव आयोग ने हटा दिया था इसके बाद वह वापस UP लौट आए लेकिन बिना छुट्टी गायब रहने के बाद 2023 में उन्हें निलंबित कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक सिंह सियासत में भाग्य आजमा सकते हैं बीते दिनों उन्होंने जौनपुर में गणेश उत्सव का आयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।
एक तरफ जहां 2024 में उनके चुनाव लड़ने की खबरें हैं तो दूसरी ओर कहा जा रहा है वह फिल्मों में भी दिख सकते हैं। बता दें अभिषेक को हीरो बनने का बेहद शौक है।