Hindi

हीरोपंती दिखाने वाले IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा,लड़ेंगे 2024 का चुनाव?

Hindi

आखिर कौन है IAS अभिषेक सिंह?

IASऑफिसर अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। वे गुजरात इलेक्शन में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कर के आगे फोटो खींच कर सुर्खियों में आए थे।
 

Image credits: insta
Hindi

फरवरी 2023 से चल रहे थे निलंबित

यूपी कैडर के 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह जौनपुर के रहने वाले हैं उन्हें पहली पोस्टिंग झांसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर मिली थी।
 

Image credits: insta
Hindi

2014 में भी हुए थे निलंबित

अभिषेक को 2014 में निलंबित किया गया। 2015 में वह दिल्ली सरकार में प्रति नियुक्ति पर चले गए‌। उन्होंने मेडिकल लीव ली और लंबे समय तक वापस न आने पर उन्हें दोबारा UP भेज दिया गया। 

Image credits: insta
Hindi

एक्टिंग के शौकीन हैं अभिषेक

अभिषेक सिंह एक्टिंग के शौकीन है इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर उनके 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
 

Image credits: insta
Hindi

अभिषेक सिंह की पत्नी भी जिलाधिकारी

अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल इस वक्त बांदा जिले की DM हैं। UPSC की तैयारी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और 2012 में दोनों ने शादी कर ली।
 

Image credits: insta
Hindi

नौकरी से लंबे वक्त तक गायब रहे अभिषेक सिंह

आब्जर्वर के तौर पर फोटो खींचने पर उन्हें चुनाव आयोग ने हटा दिया था इसके बाद वह वापस UP लौट आए लेकिन बिना छुट्टी गायब रहने के बाद 2023 में उन्हें निलंबित कर दिया गया।
 

Image credits: insta
Hindi

सियासी पारी शुरू करेंगे अभिषेक सिंह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक सिंह सियासत में भाग्य आजमा सकते हैं बीते दिनों उन्होंने जौनपुर में गणेश उत्सव का आयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।
 

Image credits: insta
Hindi

एक्टिंग करियर में आगे बढ़ सकते हैं अभिषेक सिंह

एक तरफ जहां 2024 में उनके चुनाव लड़ने की खबरें हैं तो दूसरी ओर‌‌ कहा जा रहा है वह फिल्मों में भी दिख सकते हैं। बता दें अभिषेक को हीरो बनने का बेहद शौक है।

Image credits: insta

विवेक रामास्वामी को नैनी की तलाश, मिलेगी 80 लाख सैलरी और लग्जरी लाइफ

8 प्वाइंट्स में जानें Earthquake के बाद के Do and Donts

Newsclick को चीन की फंडिंग ! 30 जगहों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

बेहद सुंदर है टीना डाबी का बेटा, भांजे को दुलारते दिखे IAS मौसा