कितना पढ़े हैं आकाश आनंद? जो हैं बसपा चीफ मायावती के उत्‍तराधिकारी
Hindi

कितना पढ़े हैं आकाश आनंद? जो हैं बसपा चीफ मायावती के उत्‍तराधिकारी

पार्टी की बैठक मे किया ऐलान
Hindi

पार्टी की बैठक मे किया ऐलान

बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी की एक बैठक में ऐलान किया कि आकाश आनंद उनके उत्तराधिकारी होंगे।

Image credits: x
कौन हैं आनंद आकाश?
Hindi

कौन हैं आनंद आकाश?

आनंद आकाश, बसपा चीफ मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। देखा जाए तो पिछले 6 साल में आकाश की पार्टी में सक्रियता बढ़ी है।

Image credits: x
गुड़गांव से स्कूलिंग, लंदन से एमबीए
Hindi

गुड़गांव से स्कूलिंग, लंदन से एमबीए

आकाश आनंद ने गुड़गांव से शुरुआती पढ़ाई की। आगे की पढ़ाई लंदन में हुई। वहीं से MBA किया है। 

Image credits: x
Hindi

2017 से शुरु हुआ राजनीतिक सफर

आकाश आंनद साल 2017 में राजनीति में आए। मायावती ने सहारनपुर की रैली में उन्हें कार्यकर्ताओं से परिचित कराया था।

Image credits: x
Hindi

भविष्य के लिए तैयार हो रहें आनंद

कहा जा रहा है कि मायावती भविष्य की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए आकाश आनंद को अभी से तैयार कर रही हैं।

Image credits: x
Hindi

सियासी दांव-पेंच का अनुभव दिलाने की कोशिश

ऐसा इसलिए किया गया ताकि आकाश अभी से बसपा में टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रचार और पार्टी की स्ट्रैटजी से जुड़े तमाम पहलुओं से ठीक से परिचित हो सकें।

Image credits: x

9 प्वाइंट्स में जानें धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

क्या है धारा 370? जिसपर केंद्र के फैसले पर कोर्ट की 'सुप्रीम' मुहर

मोदी सरकार के फैसले पर SC की मुहर, धारा 370 पर सुनाया बड़ा फैसला

वर्ष 2023 में 10 बड़े घटनाक्रम जिससे देश की राजनीति में मच गई थी हलचल