News
बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी की एक बैठक में ऐलान किया कि आकाश आनंद उनके उत्तराधिकारी होंगे।
आनंद आकाश, बसपा चीफ मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। देखा जाए तो पिछले 6 साल में आकाश की पार्टी में सक्रियता बढ़ी है।
आकाश आनंद ने गुड़गांव से शुरुआती पढ़ाई की। आगे की पढ़ाई लंदन में हुई। वहीं से MBA किया है।
आकाश आंनद साल 2017 में राजनीति में आए। मायावती ने सहारनपुर की रैली में उन्हें कार्यकर्ताओं से परिचित कराया था।
कहा जा रहा है कि मायावती भविष्य की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए आकाश आनंद को अभी से तैयार कर रही हैं।
ऐसा इसलिए किया गया ताकि आकाश अभी से बसपा में टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रचार और पार्टी की स्ट्रैटजी से जुड़े तमाम पहलुओं से ठीक से परिचित हो सकें।
9 प्वाइंट्स में जानें धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें
क्या है धारा 370? जिसपर केंद्र के फैसले पर कोर्ट की 'सुप्रीम' मुहर
मोदी सरकार के फैसले पर SC की मुहर, धारा 370 पर सुनाया बड़ा फैसला
वर्ष 2023 में 10 बड़े घटनाक्रम जिससे देश की राजनीति में मच गई थी हलचल