Hindi

ऐसी हस्ती थे सुब्रत रॉय, पोती अन्नप्राशन में CM से बॉलीवुड सितारों तक

Hindi

सुब्रत राय देश की बड़ी ​हस्तियों में शुमार

सहारा इंडिया परिवार फाउंडर सुब्रत रॉय देश की बड़ी ​हस्तियों में गिने जाते थे। 

Image credits: Getty
Hindi

2013 में पोती के अन्नप्राशन में आए थे दिग्गज

20 मार्च 2013 को उनकी पोती रोशना के अन्नप्राशन समारोह में दिल्ली के एक 5 सितारा होटल में राजनीति से लेकर फिल्मी सितारे तक आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित भी

सुब्रत राय के पारिवारिक कार्यक्रम में भारतीय राजनीति के प्रसिद्ध चेहरों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

Image credits: Getty
Hindi

पूर्व राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय मंत्री हुए थे शामिल

देश की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल ने भी समारोह में शिरकत की थी। केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे।
 

Image credits: Getty
Hindi

175 से अधिक सांसद और 110 से अधिक ब्यूरोक्रेट

सुब्रत राय की पोती के अन्नप्राशन समारोह में 175 से अधिक सांसद और 110 से अधिक ब्यूरोक्रेट भी शामिल हुए थे। 

Image credits: Getty
Hindi

बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां भी हुई थीं शामिल

सुब्रत राय के समारोह में बॉलीवुड कलाकारों के अलावा खेल जगत की हस्तियां भी शामिल हुई थीं। 

Image credits: Getty
Hindi

छोटी पोती को दिया आशीर्वाद

शरद पवार, मुलायम सिंह यादव, सुषमा स्वराज, बाबा रामदेव समेत तमाम हस्तियों ने बच्ची को आशीर्वाद भी दिया था। 

Image credits: Getty

खेलों में था सुब्रत रॉय का दबदबा,13 साल रहे टीम इंडिया का 'सहारा'

पहली नजर में दिल बैठे थे सुब्रत रॉय, 7 साल अफेयर और फिर...

राजा से कम नहीं थे सुब्रत रॉय,बेटों की शादी में खर्च किए 550 करोड़

BJP विधायक पर आया इस IAS ऑफिसर का दिल, जल्द बनेंगी दुल्हन