News

राजा से कम नहीं थे सुब्रत रॉय,बेटों की शादी में खर्च किए 550 करोड़

Image credits: Getty

सुब्रत रॉय ने दुनिया को कहा अलविदा

सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय ने दुनिया को 75 साल की उम्र में अलविदा कह दिया। वह लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे। सुब्रत रॉय उन चुनिंदा हस्तियों में थे जिनके शौक शाही थे। 

Image credits: Getty

आलीशान पार्टियों के लिए फेमस थे सुब्रत रॉय

 सुब्रत रॉय के घर में छोटी से छोटी पार्टी आलीशान होती थी। उनका कोई फंक्शन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बिना पूरा नहीं होता था। इन्ही मे से एक है उनके दोनों की बेटे की शादी। 

Image credits: Getty

उस वक्त की सबसे अमीर शादी, 550 करोड़ हुए खर्च

सीमातों और सुशांतो की शादी राजा महराजा से कम नहीं थी। सुब्रत रॉय ने शादी को शाही बनाने के लिए 550 करोड़ खर्च किए। ये उस वक्त की सबसे महंगी शादी थी।

Image credits: Getty

मेहमानों की अगुवानी करते दिखे अमिताभ बच्चन

मानना बहुत मुश्किल है कि सुब्रत रॉय के बच्चों शादी में अमिताभ बच्चन मेहमानों की अगुवाई में लगाए गए थे। उस वक्त बिग बी कठिन दौर से गुजर रहे थे उन्होंने इस काम को पैसे का जरिया समझा। 

Image credits: Getty

लखनऊ ने नहीं देखी थी इतनी ग्रैंड शादी

सुब्रत रॉय के बेटों की शादी 2004 में सबसे ग्रैंड शादी रही। सहारा ग्रुप के प्लेनों से हस्तियों का लखनऊ आना जाना था वहीं खाने की जिम्मेदारी ताज होटल के शेफ हेमंत रॉय को दी गई थी। 

Image credits: Getty

शादी में लंदन से मंगाया गया ऑर्केस्ट्रा

सुब्रत रॉय ने शादी को शाही बनाने के लिए लंदन से शेफिना ऑर्केस्ट्रा मंगाया था। जिसे सुनने की हसरत लोगों में होती थी। इस शादी में अटल बिहारी बाजपेई भी शामिल हुए थे। 

Image credits: Getty

1.5 लाख लोग बने शादी के गवाह

रॉयल शादी की भव्यता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शादी में 1.5 लाख से ज्यादा मेहमाान शामिल हुए और शादी के गवाह बनें। 

Image credits: Getty

परोंसी गईं 200 से ज्यादा डिशेज

शादी में खाना भी लग्जरी था, तरफ अलग-अलग डिश। कहा जाता है शादी में मेहमानों को 200 से ज्यादा डिशेज परोसी गईं थीं। जिसे देखकर मेहमान भी चौंक गए थे। 

Image credits: Getty

सेलिब्रिटी से कम नहीं गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी,जानें नेटवर्थ

BJP विधायक पर आया इस IAS ऑफिसर का दिल, जल्द बनेंगी दुल्हन

तेलंगाना चुनाव में कौन है ये सबसे अमीर उम्मीदवार, जिसकी संपत्ति 600 Cr

पिता से विवाद,पत्नी से तलाक,कौन है 14000 करोड़ का मालिक ये बिजनेसमैन ?