News
28 अक्तूबर को साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण है। वैसे तो यह एक भौगोलिक घटना है, पर ज्योतिषीय दृष्टि से चंद्रग्रहण महत्वपूर्ण माना जाता है।
मान्यताओं के अनुसार, जब राहु-केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं, तब चंद्र ग्रहण लगता है। इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
मान्यता है कि ग्रहण के समय निगेटिव ताकतें प्रबल होती हैं। इसीलिए इस दौरान पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाते हैं।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार, सूर्य ग्रहण खुली आंखों से देखना सुरक्षित नहीं होता, हालांकि चंद्र ग्रहण को देखने में कोई नुकसान नहीं बताया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण काल के समय घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। ग्रहण देखना भी ठीक नहीं माना जाता।
मान्यताओं के मुताबिक, ग्रहण के समय प्रकृति में कुछ समय के लिए उत्पन्न विचित्र शक्ति सभी प्राणियों को प्रभावित करती है।
वैसे तो चंद्र ग्रहण रात में 01:06 बजे शुरू होकर 02:22 बजे समाप्त हो जाएगा। देश में 1 घंटे 16 मिनट की अवधि रहेगी।
ये 9 संकेत बताते हैं कि आप बन सकते हैं बड़े लीडर
इंफोसिस के नारायण मूर्ति की यूथ को सलाह, दुनिया से कैसे करें मुकाबला
कौन हैं ये 2 भारतीय-अमेरिकी साइंटिस्ट? US का सर्वोच्च वैज्ञानिक अवार्ड
16 साल में शादी-2 बच्चे, सुसाइड अटेम्पट भी...कैसी अफसर बनीं सविता