News

सिप्लॉक्सिन का प्रयोग करने वाले हो जाएं सतर्क, जानें क्यों हुई बैन ?

Image credits: Getty

यूपी के सरकारी अस्पतालों में सिप्लॉक्सिन कैपसूल बैन

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सिप्लॉक्सिन कैपसूल की सप्लाई और प्रयोग पर बैन लगा दिया गया है। डॉक्टरों को भी मरीजों के पर्चे पर सिप्लॉक्सिन दवा लिखने से मना किया गया है। 

Image credits: Getty

मिसब्रांडिंग के कारण बैन की गई सिप्लॉक्सिन

सिप्लाक्सिन कैप्सूल को मिसब्रांडिंड की वजह से बैन कर दिया गया है। अस्पतालों में सप्लाई की गई इस कैप्सूल में आजमगढ़ में जांच के दौरान कमियां पाई गईं।

Image credits: Getty

लेबलिंग और लिखावट में अंतर पर किया बैन

कंपनी ने सिप्लॉक्सिन कैप्सूल की सप्लाई के दौरान जिस तरह की लेबलिंग के बारे में कहा था वैसा किया नहीं गया था। नाम की लिखावट में भी अंतर पाया गया था। इसलिए बैन किया गया।

Image credits: Getty

सिप्लॉक्सिन इनफेक्शन रोकने की दवा

सिप्लॉक्सिन मुख्य रूप से इनफेक्शन रोकने की दवा है। ज्यादातर पेट के इनफेक्शन आदि के लिए इसका प्रयोग किया दाता है।

Image credits: Getty

सिप्लाॉक्सिन की गुणवत्ता में कमी नहीं

सिप्लॉक्सिन मेडिसिन में जांच के दौरान किसी तरह की कोई कमी नहीं पाई गई है।

Image credits: Getty

कंपनी को वापस लेनी पड़ेंगी सारी दवाएं

प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई सिप्लॉक्सिन कैपसूल को अब कंपनी को वापस ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

Image credits: Getty
Find Next One