News

तेलंगाना हार के बाद पूर्व CM KCR के साथ दुर्घटना, हॉस्पिटल में एडमिट

Image credits: x

चुनाव में हार के बाद केसीआर के साथ दुर्घटना

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में हार के बाद पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव के साथ दुर्घटना हो गई।

Image credits: Getty

फार्महाउस में गिरने के बाद अस्पताल में एडमिट

पूर्व सीएम केसीआर एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस पर गिरने के बाद हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

Image credits: Getty

कूल्हे में फ्रैक्चर की आशंका

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष केसीआर के कूल्हे में फ्रैक्चर की आशंका जताई गई है।

Image credits: Getty

अस्पताल ने जारी किया बुलेटिन

केसीआर को सोमाजीगुडा स्थित यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर विस्तृत जानकारी दी है।

Image credits: x

केसीआर की बेटी ने क्या कहा?

तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी कविता ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा है कि उन्हें मामूली चोट लगी है। हॉस्पिटल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं।

Image credits: Getty

चुनाव में हार के बाद गए फार्महाउस

बीआरएस के चुनाव में हार के बाद केसीआर सिद्दीपेट जिले के एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस पर रह रहे थे।

Image credits: x

जवानों के लिए संजीवनी है एयरफोर्स का ये 'देवदूत', जानें कौन है ये

कितना पढ़े हैं मुकेश अंबानी? आकाश-ईशा-अनंत की क्वालिफिकेशन क्‍या?

क्या होता है रेपो रेट, पांच बार से आरबीआई ने नहीं किया कोई बदलाव

क्या आपको पता है कौन है देश का सबसे सुरक्षित शहर ?