Hindi

बाइक के जबरा शौकीन हैं धोनी, देखें माही का बाइक कलेक्शन

Hindi

शुरू से माही को था बाइक्स का शौक

भरतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी को बाइक का खासा शौक है। ये शौक उनके शुरुआती दौर का ही है।
 

Image credits: facebook
Hindi

बाइक से ही अक्सर जिमा भी जाते हैं धोनी

माही को बाइक से घूमना काफी पसंद है। वह बाइक से अक्सर जिम भी जाया करते हैं।
 

Image credits: social media
Hindi

माही के पास थी पहले 30 हजार की यामाहा बाइक

महेंद्र सिंह धोनी के पास शुरू में 30 हजार की एक यामाहा बाइक थी। स्ट्रगल के दौरान वह इसी से आते जाते थे। 
 

Image credits: facebook
Hindi

माही की सबसे महंगी बाइक की कीमत 47 लाख

धोनी के पास कॉन्फिडेरेट X132 हेलकैट सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत 47 लाख रुपये है। ये बाइक धोनी ने साल 2015 में खरीदी थी।
 

Image credits: facebook
Hindi

माही के पास कावासाकी निंजा H2 बाइक

कावासाकी निंजा H2 बाइक, जिसे दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक कहा जाता है, इसकी स्पीड 200 प्लस किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस बाइक की कीमत 35 लाख रुपये है।
 

Image credits: facebook
Hindi

माही के कलेक्शन में डुकाटी 1098 से लेकर BSA गोल्ड स्टार भी

माही की बाइक कलेक्शन में डुकाटी 1098, हार्ले डेविडसन फैट बॉय, यामाहा YZF600,टीवीएस अपाचे RR 310, नौरतन जुबली 250, बीएसए गोल्ड स्टार जैसी बाइक शामिल है।
 

Image credits: social media
Hindi

वायरल हुआ था धोनी का बाइक कलेक्शन का वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी का बाइक कलेक्शन का एक शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। कई पूर्व खिलाड़ी भी धोनी का बाइक कलेक्शन देख हैरान थे।

 

Image credits: Getty

क्या आपको पता है कितनी है राजस्थान के मुख्यमंत्री की सैलरी, जानिए

UPSC पास कर ली लेकिन LLB परीक्षा में नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं भारत के ये स्पिन गेंदबाज, कौन हैं ये

कौन है ललित झा जिसने रची थी संसद पर स्मोक बम अटैक की साजिश, जानें