Hindi

World cup Final में नहीं परफॉर्म करेंगी Dua Lipa ?

Hindi

19 नवंबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का है

19 नवंबर को  ICC World Cup 2023  का  फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Image credits: our own
Hindi

24 घंटे से ट्रेंड कर रही हैं दुआ लीपा

पूरा देश मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा 24 घंटे से ट्रेंड हो रही है। खबरें आयी थीं कि दुआ लीपा फाइनल में परफॉर्म करने आ रही हैं।

Image credits: stockphoto
Hindi

खबर में नहीं है कोई सच्चाई

 दुआ लीपा की फाइनल में परफॉरमेंस  की चर्चा ज़रूर है लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इन खबरों को हवा एक वीडियो से मिली, जो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया था।

Image credits: our own
Hindi

शुभमन गिल की वजह से खबर को मिली हवा

इस वीडियो में गिल ने सिंगर से पूछा है कि वह विश्व कप के उद्घाटन और समापन समारोह में कौन सा गाना पेश करना चाहेंगी ? इसके जवाब में सिंगर कहती हैं  'फिजिकल' गाना।

Image credits: our own
Hindi

BCCI ने नहीं किया है पुष्टि

DUA LIPA  की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉरमेंस को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सिंगर के आने की अभी तक पुष्टि नहीं की है। 

Image credits: our own
Hindi

कौन हैं दुआ लीपा

बता दें कि दुआ लीपा अल्बीनिया की मशहूर सिंगर हैं और इसके साथ ही हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। महज 28 की उम्र में वह दुनिया भर में पहचान बना चुकी हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

करोड़ो में चार्ज करती हैं दुआ लीपा

 

वर्ल्ड कप इवेंट में उनकी परफॉर्मेंस काफी महंगी हो सकती है। कहा जाता है कि दुआ एक परफॉर्म के दौरान 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

Image credits: our own

प्रियंका गांधी को किसने सिखाया गायत्री मंत्र? भीड़ के सामने खोला राज

ये भैंसा हर महीने कमाता है 8 लाख रुपये, 2.5 करोड़ लग चुकी है बोली

BMW से महंगा है ये घोड़ा, खाने सूखे मेवे-मिनरल वॉटर, कीमत 7 करोड़

हज़ारों गाड़ियां, 30 हज़ार लोग,सहारा श्री की अंतिम यात्रा में थम गया लखनऊ